Ashes 2019, Eng vs Aus: रोरी बर्न्स ने ठोका करियर का पहला शतक, मजूबत स्थिति में पहुंचा इंग्लैंड

एशेज सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने रोरी बर्न्स की शानदार शतकीय पारी की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

By सुमित राय | Updated: August 2, 2019 23:49 IST2019-08-02T23:49:06+5:302019-08-02T23:49:06+5:30

Ashes 2019, 1st Test, Eng vs Aus: England 267-4 against Australia at stumps on day two | Ashes 2019, Eng vs Aus: रोरी बर्न्स ने ठोका करियर का पहला शतक, मजूबत स्थिति में पहुंचा इंग्लैंड

Ashes 2019, Eng vs Aus: रोरी बर्न्स ने ठोका करियर का पहला शतक

Highlightsइंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए थे।इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ की 144 रनों की पारी की बदौलत 284 रन बनाए थे। दूसरे दिन बर्न्स ने 282 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके लगाए थे और 125 रन बनाकर नाबाद थे।

एशेज सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने रोरी बर्न्स की शानदार शतकीय पारी की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। बर्न्स की नाबाद 125 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए थे। हालांकि अभी भी इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 284 रनों के स्कोर से 17 रन पीछे है।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बर्न्स ने 282 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके लगाए थे और 125 रन बनाकर नाबाद थे। बर्न्स के करियर का यह पहला टेस्ट शतक है। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 84 था। चार विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स बर्न्स का साथ दिया और खेल खत्म होने पर 38 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ऑस्ट्रेलिया को 284 रनों पर रोकने के बाद इंग्लैंड की टीम ने पारी की शुरुआत की, लेकिन सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। जिन्हें 22 के कुल स्कोर पर जेम्स पैटिनसन ने आउट किया। इसके बाद बर्न्स ने पारी को संभाला और कप्तान जोए रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की।

154 के कुल स्कोर पर पीटर सिडल ने जो रूट को अपनी ही गेंद पर कैच किया, जो 119 गेंदों में 6 चौके की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पैटिनसन ने जोए डेनली (18) को अपना दूसरा शिकार बनाया। 194 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस ने जोस बटलर (5) को आउट कर इंग्लैंड को मुश्किल में ला दिया था, लेकिन बर्न्स ने स्टोक्स के साथ मिलकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ की 144 रनों की पारी की बदौलत 284 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ के अलावा पीटर सिडल (44), ट्रेविस हेड (35) और नाथन लॉयन (नाबाद 12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच और क्रिस वोक्स ने तीन विकेट लिए।

Open in app