वीनू मांकड़ ट्रॉफी: अर्जुन तेंदुलकर ने फिर किया गेंदबाजी में कमाल, मुंबई ने झारखंड को 9 विकेट से रौंदा

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ मुंबई की 9 विकेट से जोरदार जीत में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 21, 2018 10:56 AM

Open in App

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का वीनू मांकड़ अंडर-19 ट्रॉफी में कमाल जारी है। गुजरात और असम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अर्जुन ने शनिवार को झारखंड के खिलाफ भी अपनी शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम मुंबई को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। 

अर्जुन ने झारखंड के खिलाफ इस मैच में 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके साथ ही मुंबई ने इस टूर्नामेंट में सात मैचों में अपनी पांचवीं जीत हासिल की। वहीं अर्जुन अब तक इस टूर्नामेंट में सात मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं। 

उन्होंने अपने स्पैल के दूसरे ही ओवर में झारखंड के ओपनर कुमार करन को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद वह 39वें ओवर में फिर से गेंदबाजी के लिए लौटे और झारखंड के टॉप स्कोरर अंकित (40) को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया। 

अर्जुन के अलावा इस मैच में मुंबई के अथर्व पुजारी ने भी अपनी छाप छोड़ी और 10 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके। इन दोनों की दमदार गेंदबाजी के आगे झारखंड की बैटिंग फ्लॉप रही और 46.3 ओवर में 129 के स्कोर पर सिमट गई। 

मुंबई के लिए ये लक्ष्य हासिल करना जरा भी मुश्किल नहीं रहा और हाल ही में भारत की अंडर-19 एशिया कर जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल ने 63 रन की नाबाद पारी खेली जबकि दूसरे ओपनर सुवेद पार्कर ने 32 रन बनाए। 

इन दोनों के अलावा प्रज्ञनेश कनपिल्लेवर की 26 रन की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने ये मैच 24.4 ओवर में एक विकेट पर 130 रन बनाकर 9 विकेट से जीत लिया। 

टॅग्स :अर्जुन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या