भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। 5 नवंबर को कोहली का 31वां जन्मदिन है। इस खास मौके को लेकर उन्होंने पहले से ही प्लान कर रखा था। फिलहाल कोहली इसके लिए भूटान पहुंच चुके हैं।
विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था। उनके स्थान पर टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। कोहली 14 नवंबर से वापस टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 82 टेस्ट की 139 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7066 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं।
![]()
बात अगर 239 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11520 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 54 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 72 मुकाबलों में 22 अर्धशतक की मदद से 2450 रन बना चुके हैं।
![]()
बांग्लादेश ने भारत को दिल्ली में 3 नवंबर को खेले गए पहले टी20 मैच में 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली। ये टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के हाथों पहली हार रही। 7 और 10 नवंबर को दूसरा और तीसरा टी20 मैच खेला जाना है, जिसके बाद 14-26 नवंबर के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।