IPL 2020: पति विराट कोहली की टीम RCB की जीत से अनुष्का शर्मा खुश, सोशल मीडिया पर ऐसे किया रिएक्ट

पिछले साल पहली जीत को पाने के लिए आरसीबी को छह मैचों का लंबा इंतजार करना पड़ा था। लेकिन इस सीजन टीम ने शुरुआती तीन मुकाबलों नें से दो में जीत हासिल कर ली है।

By अमित कुमार | Updated: September 29, 2020 13:34 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली की इस जीत से पत्नी अनुष्का शर्मा भी खुश नजर आईं।अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विराट कोहली की टीम की जीत के बाद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।फैंस इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सोमवार को आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराने के साथ ही आईपीएल में अनी दूसरी जीत पक्की की। पिछले सीजन में प्वाइंट टेबल में आखिरी पायदान पर रहने वाली आरसीबी के लिए ये जीत बहुत अहम है, क्योंकि इससे आने वाले मैचों में भी विराट एंड कंपनी का मनोबल बढ़ा हुआ नजर आएगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने पिछले सीजन में 14 में से सिर्फ 5 जीत हासिल किए थे। 

लेकिन इस सीजन शुरुआती तीन मुकाबलों में से टीम 2 को जीतने में सफल रही है। विराट कोहली की इस जीत से पत्नी अनुष्का शर्मा भी खुश नजर आईं। अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विराट कोहली की टीम की जीत के बाद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'एक प्रेग्नेंट लेडी के लिए यह बहुत ही रोमांचक खेल रहा। वाह क्या टीम है।' 

पहली जीत के बाद भी जताई थी खुशी

एक्ट्रेस का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं हैदराबाद से मिली जीत के बाद अनुष्का ने विराट कोहली और युजवेंद्र चहल के सेलिब्रेशन की फोटो शेयर किया था। इस शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि विनिंग स्टार्ट, आरसीबी!' एक्ट्रेस इससे पहले भी कई मौकों पर आरसीबी की टीम को चीयर करती नजर आती रही हैं।   

गावस्कर की कमेंट्री से नाराज नजर आईं थी अनुष्का

वहीं भारत के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर अनुष्का को लेकर एक विवाद में आ गए हैं। गावस्कर ने ऑन एयर कहा था कि विराट कोहली ने लॉकडाउन में बस अनुष्का शर्मा की गेंदबाजी का सामना किया है। इस बयान के बाद अनुष्का शर्मा ने गावस्कर को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। अनुष्का ने सोशल मीडिया के जरिए गावस्कर के कमेंट की आलोचना की थी। हालांकि, गावस्कर ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए बताया था कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहात करना नहीं था।  

टॅग्स :अनुष्का शर्माविराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या