67 साल के इतिहास में पाकिस्तान के लिए खेल पाए हैं सिर्फ 2 हिंदू क्रिकेटर, जानें कैसा रहा है रिकॉर्ड

पाकिस्तान ने 1952 में पहला मैच खेला था और 67 साल के इतिहास में सिर्फ 2 हिंदू क्रिकेटर ही पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे हैं।

By सुमित राय | Updated: December 27, 2019 12:39 IST2019-12-27T12:39:38+5:302019-12-27T12:39:38+5:30

Anil Dalpat and Danish Kaneria is Only 2 Hindu Cricketers played for Pakistan in 67 year of history | 67 साल के इतिहास में पाकिस्तान के लिए खेल पाए हैं सिर्फ 2 हिंदू क्रिकेटर, जानें कैसा रहा है रिकॉर्ड

67 साल के इतिहास में पाकिस्तान के लिए खेल पाए हैं सिर्फ 2 हिंदू क्रिकेटर

Highlightsदानिश कनेरिया पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर है।दानिश से पहले उनसे पहले उनके कजन अनिल दलपत पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया है कि दानिश कनेरिया के हिंदू होने के कारण पाकिस्तानी क्रिकेटर उनके साथ भेदभाव करते थे। दानिश कनेरिया पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 1952 में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और अब तक के 67 साल के इतिहास में सिर्फ 2 हिंदू क्रिकेटर ही पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे हैं। दानिश से पहले उनसे पहले उनके कजन अनिल दलपत पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा थे।

दानिश कनेरिया का क्रिकेट करियर

दानिश कनेरिया ने 29 नवंबर 2000 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 31 अक्टूबर 2001 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। कनेरिया ने आखिरी वनडे मैच 21 मार्च 2007 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी टेस्ट अगस्त 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

कनेरिया ने 10 साल के करियर में 61 टेस्ट मैच खेले और 261 विकेट अपने नाम किए। कनेरिया की एक पारी में बेस्ट बॉलिंग 77 रन देकर 7 विकेट है, जबकि मैच में 94 रन देकर 12 विकेट है। वनडे क्रिकेट की बात करे तो कनेरिया का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा और उन्होंने सिर्फ 18 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 15 विकेट हासिल किए।

केवल 2 साल का ही रहा अनिल का करियर

अनिल दलपत विकेटकीपर बल्लेबाज थे, हालांकि ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने 2 मार्च 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और दो साल बाद ही उनका करियर खत्म हो गया। दलपत ने अपना आखिरी मैच 17 अक्टूबर 1986 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में खेला था।

अनिल दलपत दो साल के करियर में सिर्फ 9 टेस्ट और 15 इंटरनेशनल वनडे मैच खेल पाए और टेस्ट में कुल 167 और वनडे में कुल 87 रन बनाए। इसके अलावा विकेट के पीछे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 25 और वनडे में 15 खिलाड़ियों को शिकार बनाया।

शोएब अख्तर ने पाक खिलाड़ियों पर लगाए ये आरोप

शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोटर्स पर 'गेम ऑन है' कार्यक्रम में इन बातों को खुलासा किया। शोएब ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी कनेरिया के साथ खाना भी नहीं खाते थे, क्योंकि वह हिंदू था। वे कहते थे 'सर ये यहां से खाना कैसे ले रहा है।'

शोएब ने कहा, 'उसी हिंदू ने इंग्लैंड के खिलाफ हमें टेस्ट जिताया। वह अगर पाकिस्तान के लिए विकेट ले रहा है तो उसे खेलना चाहिए। हम कनेरिया के प्रयास के बिना सीरीज नहीं जीत सकते थे, लेकिन बहुत लोग उसे इसका श्रेय नहीं देते।'

कनेरिया ने किया शोएब के बयान का समर्थन

दानिश कनेरिया ने शोएब के दावे का समर्थन करते हुए कहा, 'शोएब भाई महान खिलाड़ी हैं। वह गेंदबाजी की तरह बातें भी खरी खरी करते हैं। जब मैं खेलता था तो इन मसलों पर बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन शोएब भाई के बयान के बाद अब आ गई है। उन्होंने, इंजी भाई (इंजमाम उल हक), मोहम्मद युसूफ और यूनिस भाई ने भी हमेशा मेरा साथ दिया। कनेरिया ने कहा, 'जिन्होंने मेरा साथ नहीं दिया, मैं जल्दी ही उनके नामों का खुलासा करूंगा।'

Open in app