श्रीलंकाई बल्लेबाज ने रचा इतिहास, 200 सालों में नहीं हुआ था ऐसा

23 फरवरी 1990 को जन्मे परेरा ने 4 वनडे मैचों की 2 पारियों में महज 7 ही रन बनाए हैं। वहीं 2 टी20 मैचों में वह महज 4 ही रन बना सके हैं। हालांकि 97 प्रथम श्रेणी मैचों की 161 पारियों में उन्होंने 47.54 की औसत से 6941 रन बनाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 4, 2019 20:24 IST

Open in App

श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो परेरा ने नॉन्डेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए कीर्तिमान रच दिया। परेरा ने चार दिवसीय मैच की दोनों पारियों में डबल सेंचुरी लगाई। परेरा ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए। परेरा ने पहली पारी में 201, जबकि दूसरी इनिंग में 231 रन की पारी खेली।

बता दें कि उनसे पहले ये कारनामा 1938 में कोलचेस्टर में केंट की ओर से खेलते हुए एसेक्स के खिलाफ ऑर्थर फैग ने की थी। फैग ने उस मैच में 244 और नाबाद 202 रन की पारी खेली थी।

23 फरवरी 1990 को जन्मे परेरा ने 4 वनडे मैचों की 2 पारियों में महज 7 ही रन बनाए हैं। वहीं 2 टी20 मैचों में वह महज 4 ही रन बना सके हैं। हालांकि 97 प्रथम श्रेणी मैचों की 161 पारियों में उन्होंने 47.54 की औसत से 6941 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं लिस्ट-ए के 123 मैचों में वह 32 बार नाबाद रहते हुए 2810 रन बना चुके हैं। लिस्ट-ए में वह 4 सेंचुरी और 16 फिफ्टी लगा चुके हैं।

टॅग्स :श्री लंकाइंडियाक्रिकेट ग्राउंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या