‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट के पहले दिन शनिवार को 72.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 195 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं दिया। दूसरे टेस्ट मैच में अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की जगह युवा और टैलेंटेड विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया है।
ऋषभ पंत ने पहली पारी के दौरान विकेट के पीछे शानदार काम किया। इस दौरान पंत विकेट के पीछे से गेंदबाजों को गाइड करते भी दिखे। अनुभवी स्पिनर आर अश्विन की एक गेंद पर जब चौका लगा पंत ने उन्हें अंदर गेंद डालने को कहा। अश्विन ने पंत की बात मानी और अगली गेंद को अंदर रखा और विकेट झटक लिया। पंत के इस अनुमान ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत ने आर अश्विन को बताया कि मैथ्यू वेड आगे बढ़कर खेलना चाहते हैं। श्विन जब गेंदबाजी कर रहे थे तो एक गेंद पहले पंत ने कहा था कि अंदर ही रखना ये मारेगा। ऐसा ही हुआ। मैथ्यू वेड ने गेंद को ऊपर से खेलना चाहा, लेकिन वे पंत और अश्विन की जुगलबंदी में फंसकर कैच आउट हो गए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 195 रन ही बना सकी। मार्नस लाबुशेन ने टीम के लिए सबसे अधिक 48 रन बनाए। भारत के पास अब इस मैच में पकड़ बनाने का शानदार मौका है। भारत की कोशिश बिना कोई विकेट गंवाए आज का पूरा दिन खेलने की होगी।