BCCI के जीएम पोस्ट पर प्रिया गुप्ता की नियुक्ति में क्यों आया दीपिका पादुकोण का नाम

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने प्रिया गुप्ता का इंटरव्यू लिया था और सीओए अध्यक्ष विनोद राय ने नियुक्ति पर मंजूरी दी थी।

By सुमित राय | Updated: March 23, 2018 16:43 IST2018-03-23T16:43:25+5:302018-03-23T16:43:25+5:30

Amitabh Choudhary writes to BCCI CEO objecting to appointment of new Marketing GM Priya Gupta | BCCI के जीएम पोस्ट पर प्रिया गुप्ता की नियुक्ति में क्यों आया दीपिका पादुकोण का नाम

Amitabh Choudhary writes to BCCI CEO objecting to appointment of new Marketing GM Priya Gupta

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और कमिटि ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) के बीच तनातनी अब खुलकर सामने आने लगी है। बोर्ड सचिव अमिताभ चौधरी ने बोर्ड में जीएम मार्केटिंग पद के लिए चुनी गई प्रिया गुप्ता की नियुक्ति पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने प्रिया गुप्ता का इंटरव्यू लिया था और बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने उनकी नियुक्ति पर अपनी मंजूरी दी थी। अमिताभ चौधरी ने इस हाई-प्रोफाइल पद पर प्रिया की नियुक्ति पर ये कहते हुए सवाल उठाया कि उनके पास अनुभव की कमी है। 

कौन हैं प्रिया गुप्ता, दीपिका से क्या है रिलेशन

प्रिया गुप्ता वहीं पत्रकार हैं, जिन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया में काम करने के दौरान साल 2014 में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण के क्लीवेज को लेकर आर्टिकल लिखा था। बॉम्‍बे टाइम्‍स (Bombay Times) में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग एडिटर के पद पर काम कर चुकीं प्रिया गुप्‍ता का फिल्मों से नजदीकी का रिश्ता है। 48 वर्षीय प्रिया टी-सीरीज फिल्म्स के साथ सह निर्माता के तौर पर जुड़ी हुई हैं। और वह विद्या बालन की तुम्हारी सुल्लू, इरफान खान की हिंदी मीडियम और आने वाली फिल्म ब्लैकमेल से जुड़ी हुई हैं।

प्रिया गुप्ता 13 सालों से अधिक समय से टाइम्‍स ऑफ इंडिया ग्रुप से जुड़ी हुई थीं। इस दौरान वह टाइम्‍स ऑफ इंडिया के मेट्रो सप्लिमेंट्स की मार्केटिंग और एडिटोरियल की जिम्‍मेदारी संभाल रही थीं।

साल 2011 में प्रिया गुप्ता को 'बालाजी टेलिफिल्‍म' में बतौर सीईओ जुड़ने का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने इस ठुकरा दिया था। प्रिया गुप्‍ता को मार्केटिंग और बिजनेस प्रोफेशनल के तौर पर 23 साल से ज्‍यादा का अनुभव है और वह हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स, अपोलो टायर जैसे कई बड़े ब्रैंड के साथ भी काम कर चुकी हैं।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app