फिल्मों से जुड़ी प्रिया गुप्ता के BCCI की जीएम मार्केटिंग बनने पर बढ़ा विवाद, जानें कौन हैं प्रिया

बीसीसीआई में जीएम मार्केटिंग पद के लिए चुनी गई प्रिया गुप्ता पर भी सीओए और बीसीसीआई के बीच टकराव है।

By सुमित राय | Updated: March 9, 2018 11:33 IST2018-03-09T11:08:38+5:302018-03-09T11:33:46+5:30

Amitabh Choudhary questions GM Priya Gupta's appointment by BCCI CoA, know all about Priya Gupta | फिल्मों से जुड़ी प्रिया गुप्ता के BCCI की जीएम मार्केटिंग बनने पर बढ़ा विवाद, जानें कौन हैं प्रिया

Amitabh Choudhary questions GM Priya Gupta's appointment by BCCI CoA, know all about Priya Gupta

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और कमिटि ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) के बीच तनातनी अब खुलकर सामने आने लगी है। बीसीसीआई और सीओए मे बीच खिलाड़ियों के नए अनुबंध समेत कई मामलों पर विवाद है। बोर्ड सचिव अमिताभ चौधरी ने आरोप लगाया कि खिलाड़ियों के नए अनुबंध पर सीओए ने कानून तोड़ा है और वह इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

इसके अलावा बोर्ड में जीएम मार्केटिंग पद के लिए चुनी गई प्रिया गुप्ता पर भी सीओए और बीसीसीआई के बीच टकराव है। बता दें कि बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने प्रिया गुप्ता का इंटरव्यू लिया था और बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने उनकी नियुक्ति पर अपनी मंजूरी दी थी। जिसे अमिताभ चौधरी ने खारिज कर दिया है। (यह भी पढ़ें: पूर्व चीफ सेलेक्टर का दावा, विराट कोहली का सपोर्ट करने पर गंवाना पड़ा था पद)

कौन हैं प्रिया गुप्ता
बॉम्‍बे टाइम्‍स (Bombay Times) में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत प्रिया गुप्‍ता का फिल्मों से नजदीकी का रिश्ता है। 48 वर्षीय प्रिया टी-सीरीज फिल्म्स के साथ सह निर्माता के तौर पर जुड़ी हुई हैं। और वह विद्या बालन की तुम्हारी सुल्लू, इरफान खान की हिंदी मीडियम और आने वाली फिल्म ब्लैकमेल से जुड़ी हुई हैं।



प्रिया गुप्ता 13 सालों से अधिक समय से टाइम्‍स ऑफ इंडिया ग्रुप से जुड़ी हुई थीं। इस दौरान वह टाइम्‍स ऑफ इंडिया के मेट्रो सप्लिमेंट्स की मार्केटिंग और एडिटोरियल की जिम्‍मेदारी संभाल रही थीं।

साल 2011 में प्रिया गुप्ता को 'बालाजी टेलिफिल्‍म' में बतौर सीईओ जुड़ने का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने इस ठुकरा दिया था। प्रिया गुप्‍ता को मार्केटिंग और बिजनेस प्रोफेशनल के तौर पर 23 साल से ज्‍यादा का अनुभव है और वह हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स, अपोलो टायर जैसे कई बड़े ब्रैंड के साथ भी काम कर चुकी हैं।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app