अमिताभ बच्चन ने महिला क्रिकेट टीम को बधाई देने में कर दी गलती, फिर मांगी माफी

सवाल इस बात पर भी कई यूजर्स ने उठाए कि अमिताभ ने बधाई देने में इतनी देर क्यों लगाई। एक यूजर ने लिखा कि बिग बी हाइलाइट देख रहे हैं।

By विनीत कुमार | Updated: March 11, 2018 18:35 IST

Open in App

अक्सर ट्विटर पर बेहद सक्रिय नजर आने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपने एक ट्वीट के लिए माफी मांगनी पड़ी है। अमिताभ ने दरअसल रविवार (11 मार्च) को ट्वीट करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में जीत के लिए बधाई दी। इस ट्वीट में उन्होंने महिला टीम की तस्वीर भी लगाई थी।

हालांकि, जल्द ही ट्विटर के यूजर्स ने उन्हें उनकी गलती का अहसास करा दिया। दरअसल, बिग बी ने जो ट्वीट किया था उसमें भारतीय महिला टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद वाली तस्वीर थी। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका में 5 फरवरी से 24 फरवरी के बीच 3 वनडे इंटरनैशनल और पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली थी। इस दौरान भारत ने वनडे सीरीज 2-1 और टी20 सीरीज 3-1 से जीती।

सवाल इस बात पर भी कई यूजर्स ने उठाए कि अमिताभ ने बधाई देने में भला इतनी देर क्यों लगाई। एक यूजर ने लिखा कि बिग बी हाइलाइट देख रहे हैं। 

गलत ट्वीट करने के बाद अमिताभ ने हालांकि थोड़ी देर बार माफी भी मांग ली।

वैसे भी भारतीय महिला टीम ने अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हाल-फिलहाल में सामना ही नहीं किया है। भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 मार्च से बड़ोदरा में खेलनी है। 

टॅग्स :अमिताभ बच्चनट्विटरभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या