अंबाती रायुडू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास, बताई ये वजह

Ambati Rayudu: भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने छोटे फॉर्मेट्स पर ध्यान देने के लिए प्रथम श्रेणी से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है

By भाषा | Updated: November 3, 2018 22:30 IST2018-11-03T22:30:20+5:302018-11-03T22:30:20+5:30

Ambati Rayudu retires from first-class cricket; to focus on ODIs, T20s | अंबाती रायुडू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास, बताई ये वजह

अंबाती रायुडू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली, तीन नवंबर: भारत के वनडे विशेषज्ञ खिलाड़ी अम्बाती रायुडू ने वनडे और टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिये शनिवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 

33 वर्षीय रायुडू भारतीय एक दिवसीय टीम के अहम सदस्यों में से एक हैं लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं। 

हैदराबाद क्रिकेट संघ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'हैदराबाद के कप्तान और भारत की वनडे टीम के सदस्य अम्बाती रायुडू ने खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया जिसमें रणजी ट्रॉफी भी शामिल है ताकि वह सीमित ओवर क्रिकेट और टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगा सकें।' 

इसके अनुसार, 'वह छोटे प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में खेलना जारी रखेंगे। उसने बीसीसीआई, हैदराबाद क्रिकेट संघ, आंध्र क्रिकेट संघ, बड़ौदा क्रिकेट संघ और विदर्भ क्रिकेट संघ का शुक्रिया अदा किया है।'

रायुडू ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये शानदार प्रदर्शन की बदौलत हाल में भारतीय टीम में वापसी की थी। उन्हें इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप में भारत के चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है। 

हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक से 217 रन जुटाये थे जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने उनकी प्रशंसा की थी। 

Open in app