रिपोर्टर के सवाल पर भड़के बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा, कहा, 'मैं क्यों शर्मिंदा होऊं, क्या मैं चोर हूं?'

Mashrafe Mortaza: बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने एक रिपोर्टर के सवाल पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह अपने प्रदर्शन पर शर्मिंदा क्यों हों

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 01, 2020 7:08 AM

Open in App
ठळक मुद्देक्या मैं बांग्लादेश के लिए नहीं खेल रहा हूं? या मैं किसी और देश के लिए खेल रहा हूं: मुर्तजा'मैं 'आत्म सम्मान' या 'शर्मिंदा होने' जैसी चीजों को क्रिकेट खेलने से नहीं जोड़ सकता'

बांग्लादेश की टीम रविवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में जब जिम्बाब्वे के खिलाफ भिड़ेगी तो सबकी नजरें कप्तान मशरफे मुर्तजा पर होंगी। मशरफे बांग्लादेश के 2019 वर्ल्ड कप के आखिरी मैच के बाद से नहीं खेले हैं और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड प्रमुख नजमुल हसन ने संकेत दिए हैं ये इस 36 वर्षीय खिलाड़ी का कप्तान के तौर पर आखिरी मैच हो सकता है। 

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच से पूर्व आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मशरफे मुर्तजा एक रिपोर्टर के इस सवाल पर भड़क गए कि क्या वर्ल्ड कप में उनकी फॉर्म ने उन्हें शर्मिंदा किया? मशरफे ने कहा, 'मैं शर्मिंदा क्यों होऊंगा? क्या मैं चोर हूं?'

'क्या मैं चोर हूं?', पत्रकार के सवाल पर भड़के मुर्तजा

मशरफे ने कहा, 'क्या मैं मैदान पर चोरी करता हूं? क्या मैं चोर हूं। मैं वास्तव में 'आत्म सम्मान' या 'शर्मिंदा होने' जैसी चीजों को क्रिकेट खेलने से नहीं जोड़ सकता हूं।' बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, 'ऐसे भी लोग हैं जो चोरी करते हैं और धोखा देते हैं, क्या वे अपने किए पर शर्मिंदा नहीं हैं? केवल मैं ही मैच में विकेट न मिलने पर शर्मिंदा होऊं? क्या मैं चोर हूं?'

मशरफे ने कहा, 'जब मुझे विकेट नहीं मिल पाता है, तब आप और मेरे फैन मेरी आलोचना करते हैं। लेकिन मुझे इस पर शर्मिंदा क्यों होना पड़ेगा? क्या मैं बांग्लादेश के लिए नहीं खेल रहा हूं? या मैं किसी और देश के लिए खेल रहा हूं जिसके लिए मुझे अपने प्रदर्शन पर शर्मिंदा होना पड़ेगा? अगर मै परफॉर्म नहीं करता हूं, तो वे मुझे बाहर कर सकते हैं-ये एकदम सीधा है।'

पूरी वनडे सीरीज सिलहट में खेली जाएगी, जिसमें दूसरा और तीसरा वडे क्रमश: मंगलवार और शुक्रवार को खेले जाएंगे। इसके बाद दो टी20 मैचों की सीरीज होगी जो ढाका में खेली जाएगी।

टॅग्स :मशरफे मुर्तजाबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या