इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अल्जारी जोसेफ को आंका जा रहा कमजोर, तेज गेंदबाज ने बताया कैसे होगा फायदा

कोरोना वायरस महामारी के बीच वेस्टइंडीज की टीम जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी...

By भाषा | Updated: June 28, 2020 13:44 IST2020-06-28T13:44:06+5:302020-06-28T13:44:06+5:30

Alzarri Joseph prepared to put his best foot forward in England | इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अल्जारी जोसेफ को आंका जा रहा कमजोर, तेज गेंदबाज ने बताया कैसे होगा फायदा

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अल्जारी जोसेफ को आंका जा रहा कमजोर, तेज गेंदबाज ने बताया कैसे होगा फायदा

Highlightsइंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 8 जून से टेस्ट सीरीज।श्रृंखला में खेले जाएंगे तीन मुकाबले।तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को माना जा रहा कमजोर कड़ी।

अल्जारी जोसेफ को वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण में सबसे कमजोर कड़ी माना जा रहा है लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज का मानना है कि साथी तेज गेंदबाजों की तुलना में ‘अनजान’ होने के कारण उन्हें आठ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में फायदा हो सकता है।

23 साल के जोसेफ ने अब तक नौ टेस्ट मैच खेले है जबकि वह शेनन गैब्रिएल की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हैं, जिसमें केमार रोच और जेसन होल्डर भी शामिल हैं। ‘क्रिकबज’ ने जोसेफ के हवाले से कहा, ‘‘बेशक उन खिलाड़ियों के पास मेरे से अधिक अनुभव है। मैं अधिकतर सोचता हूं कि टीमें मुझे कमजोर कड़ी मानती हैं। मुझे लगता है कि मेरा काम उनक गेंदबाजों का समर्थन करना और दबाव बनाए रखना है।’’

दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ऐसा जरूरी नहीं कि यह आयु के कारण है, लेकिन यह मैचों की संख्या के कारण है जो मैंने बाकी तीनों गेंदबाजों की तुलना में खेले हैं।’’

जोसेफ ने हालांकि कहा कि उन्हें अनजान होने का फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसका इस्तेमाल फायदे के लिए कर सकता हूं- मुझे अपनी क्षमता पता है और उन्हें शायद नहीं पता। लेकिन मुझे पता है कि मैं किसी भी विरोधी पर हावी हो सकता हूं।’’

जोसेफ ने कहा, ‘‘मैं इस दौरे को टीम को रैंकिंग में ऊपर ले जाने में मदद करने के मौके के तौर पर देखता हूं। मुझे खेलने का मौका मिलता है तो मैं इसका फायदा उठाने का प्रयास करूंगा और कप्तान तथा टीम की जरूरत के अनुसार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।’’

Open in app