पत्नी एलिसा हिली ने भारत के खिलाफ जड़ा जोरदार शतक, पति मिशेल स्टार्क ने की जमकर तारीफ!

Alyssa Healy: मिशेल स्टार्क ने पत्नी एलिसा हिली के भारत के खिलाफ लगाए गए शतक जमकर तारीफ की

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 18, 2018 18:29 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलियाई के तूफानी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम आते ही बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा होता है। रविवार को इसी तेज गेंदबाज की पत्नी एलिसी हिली ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 115 गेंदों में 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 133 रन की तूफानी पारी खेलते हुए न सिर्फ अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा बल्कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक बनाने वाली पहली महिला विकेटकीपर बन गईं। एलिसा हिली के तूफानी शतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 97 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

अपनी पत्नी एलिसा हिली की इस शतकीय पारी की मिशेल स्टार्क ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जमकर तारीफ की। स्टार्क ने इस पोस्ट में लिखा, 'पहला शतक, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर द्वारा बनाया गया पहला शतक, ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ उच्चतम स्कोर, बेहतरीन दिन, ब्लडी लेजेंड! प्राउडहबी'  (पढ़ें: IND Vs AUS: भारतीय महिला टीम की 97 रनों से हार, ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा)

एलिसी हिली की इस शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 332 रन बनाए और जवाब में भारत को 44.3 ओवर में 235 पर समेटते हुए मैच 97 रन से जीत लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

मिशेल स्टार्क और एलिसा हिली ने 15 अप्रैल 2016 को शादी की थी। इन दोनों की मुलाकात नौ साल की उम्र में नॉर्दर्न डिस्टिक्ट जूनियर क्रिकेट असोसिएशन के एक मैच में एकदूसरे के खिलाफ खेलते हुए हुई थी। इसके बाद इन दोनों ने स्टार्क के पिता पॉल की कोचिंग में अंडर-11 में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी।

टॅग्स :मिशेल स्टार्कभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या