इतिहास रचने की दहलीज पर अंपायर अलीम डार, एशेज में की स्टीव बकनर की बराबरी

डार ने अक्टूबर 2003 में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच ढाका में खेले गए टेस्ट मैच से टेस्ट अंपायरिंग में पदार्पण किया था।

By भाषा | Published: August 15, 2019 8:05 PM

Open in App

पाकिस्तान के अंपायर अलीम डार ने गुरुवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उतरकर स्टीव बकनर के सर्वाधिक 128 मैचों में अंपायरिंग करने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। आईसीसी के ट्वीट के अनुसार इस 51 वर्षीय अंपायर ने कहा, ‘‘अपने आदर्श अंपायर स्टीव बकनर के टेस्ट मैचों की संख्या की बराबरी करना बहुत बड़ा सम्मान है। ’’

डार ने अक्टूबर 2003 में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच ढाका में खेले गए टेस्ट मैच से टेस्ट अंपायरिंग में पदार्पण किया था। वह अब तक सभी प्रारूपों में 376 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।

टॅग्स :आईसीसीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडएशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या