एलेस्टेयर कुक ने 244 रन की नाबाद पारी से रचा इतिहास, 140 सालों में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

एलेस्टेयर कुक मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में 244 रन बनाकर रहे नाबाद

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 29, 2017 12:08 IST2017-12-29T12:03:53+5:302017-12-29T12:08:14+5:30

Alastair Cook scores 244 runs, Highest scores by an opener Carrying the bat | एलेस्टेयर कुक ने 244 रन की नाबाद पारी से रचा इतिहास, 140 सालों में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

एलेस्टेयर कुक ने एशेज में खेली 244 रन की पारी


इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक नया इतिहास रच दिया है। कुक मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन 244 के स्कोर पर नाबाद रहे। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में आखिर तक नाबाद रहते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। कुक से पहले ये रिकॉर्ड 45 साल पहले 1972 में न्यूजीलैंड के ग्लैन टर्नर ने 223 रन की नाबाद पारी खेलते हुए बनाया था। 

कुक ने अपनी मैराथन पारी से तोड़े कई रिकॉर्ड
एलेस्टेयर कुक ने अपनी 244 रन की नाबाद पारी से कई नए इतिहास लिखे। उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के टेस्ट रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। कुक के अब 151 टेस्ट मैचों में 19956 रन बनाते हुए ब्रायन लारा के 11953 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा और टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दुनिया में छठे नंबर पर पहुंच गए। कुक 409 गेंदों में 27 चौकों की मदद से 244  रन बनाकर नाबाद रहे।


कुक की पारी की बदौलत इंग्लैंड का जोरदार जवाब
एलेस्टेयर कुक की शानदार पारी की बदौलत चौथे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रलिया के पहली पारी के 327 रन के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 491 रन बनाते हुए पहली पारी के आधार पर  164 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 103 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर 40 और स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। कैमरून बैनक्रॉफ्ट 27 और उस्मान ख्वाजा 11 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 61 रन पीछे है। 5 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 से अपने नाम कर चुका है। 

Open in app