अजीत सिंह बने बीसीसीआई के भ्रष्टाचार रोधी इकाई के नए प्रमुख

अजीत सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने से पहले मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

By भाषा | Published: March 31, 2018 06:44 PM2018-03-31T18:44:42+5:302018-03-31T18:45:07+5:30

ajit singh new head for BCCI anti corruption unit acu | अजीत सिंह बने बीसीसीआई के भ्रष्टाचार रोधी इकाई के नए प्रमुख

बीसीसीआई

googleNewsNext

नई दिल्ली, 31 मार्च: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह को शनिवार को भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) का प्रमुख नियुक्त किया। वह दिल्ली पुलिस के पूर्व महानिदेशक नीरज कुमार की जगह लेंगे। नीरज कुमार 31 मई 2018 तक को एसीयू के सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। अजीत सिंह राजस्थान काडर के 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी है जो पिछले साल 30 नवंबर को राजस्थान के शीर्ष पुलिस अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए थे।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के मुताबिक, 'भारतीय पुलिस सेवा में लगभग 36 साल की सेवाएं देने वाले सिंह को भ्रष्टाचार विरोधी अभियान, खोजी कार्य और पुलिस व्यवस्था के मामले में काफी अनुभव है।' (और पढ़ें- IPL में अपने टॉप-50 खिलाड़ियों को थकान से बचाने के लिए BCCI ने बनाई 'खास योजना')

वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने से पहले मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे। विज्ञप्ति के मुताबिक नीरज कुमार को 31 मई 2018 तक भ्रष्टाचार रोधी इकाई के सलाहकार के रूप में बनाए रखा गया है।

बीसीसीआई ने आईपीएल के पिछले सत्र की तरह आगामी सत्र में भी आईसीसी भ्रष्टाचार विरोधी इकाई की सेवाएं जारी रखने का फैसला किया है।  उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई और आईसीसी आईपीएल में उच्चतम स्तर के मानढंड बनाए रखने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।' (और पढ़ें- BCCI के प्रसारण अधिकार की शर्तों पर सोनी और स्टार उठा रहे हैं सवाल, इस बात से हैं नाराज)

Open in app