दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की जीत में कोहली के शानदार शतक के साथ ही जिस खिलाड़ी का अहम योगदान रहा, वह हैं अजिंक्य रहाणे। पहले दो टेस्ट में मौका न दिए जाने के बाद रहाणे ने जोहांसबर्ग में खेले गए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 48 रन की शानदार पारी खेली। रहाणे की इस पारी ने तीसरे टेस्ट जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कुछ ऐसा ही हुई बुधवार को डरबन में खेले गए छह वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे में, जब जीत के लिए मिले 270 रन के लक्ष्य के जवाब में रहाणे ने 79 रन की शानदार पारी खेली।
रहाणे ने 86 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना 24वां वनडे अर्ध शतक जड़ते हुए 79 रन की जोरदार पारी खेली और कप्तान कोहली (112) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 189 रन जोड़ते हुए मैच दक्षिण अफ्रीका से छीन लिया। रहाणे और कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में तीसरे विकेट के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया। (पढ़ें: भारत ने तोड़ा दक्षिण अफ्रीका की लगातार 17 जीत का सिलसिला, पहले भी थाम चुका है इन टीमों का विजय रथ)
रहाणे ने बराबर किया सचिन, द्रविड़-कोहली का रिकॉर्ड
अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान रहाणे ने अपनी लगातार पांचवीं हाफ सेंचुरी जड़ते हुए सचिन, द्रविड़ और कोहली का रिकॉर्ड बराबर किया। भारत के लिए रहाणे से पहले सचिन ने 1994 में, द्रविड़ ने 2004 में और कोहली ने 2012 और 2013 में लगातार पांच वनडे अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है। रहाणे ने अपनी आखिरी पांच वनडे पारियों में 55, 70, 53, 61, 79 रन बनाए हैं। (पढ़ें: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, सचिन-गांगुली की बराबरी करते हुए 9 देशों में जड़ा शतक)
रहाणे इस मैच में चौथे नंबर पर खेले और अब वह इस नंबर पर खेलते हुए अपनी आखिरी चार वनडे पारियों में लगातार चार अर्धशतक जड़ चुके हैं। चौथे नंबर पर खेलते हुए आखिरी चार वनडे पारियों में रहाणे का स्कोर 87, 89, 50, 79 रहा है।