अहमद शहजाद ने 'नियमों का उल्लंघन' कर खेले 9 मैच, पीसीबी ने छह हफ्ते के लिए बैन बढ़ाया

Ahmed Shehzad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंटी-डोपिंग नियमों के उल्लंघन के लिए पहले से ही प्रतिबंध झेल रहे अहमद शहजाद का बैन छह हफ्ते के लिए बढ़ाया

By भाषा | Published: November 02, 2018 8:22 PM

Open in App

कराची, दो नवंबर: पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद की अगले हफ्ते वापसी करने की उम्मीद टूट गयी क्योंकि देश के क्रिकेट बोर्ड ने डोप टेस्ट में विफल होने के लिए चार महीने के उनके प्रतिबंध में छह हफ्ते का समय और जोड़ दिया है। 

डोपिंग रोधी धारा के अंतर्गत चार महीने का उनका प्रतिबंध 10 नवंबर को समाप्त होना था जिससे शहजाद कायदे आजम ट्रॉफी के सुपर आठ चरण में खेलकर अपना क्रिकेट करियर शुरू कर सकते थे। लेकिन वह तब मुश्किल में आ गये जब उन्होंने इस प्रतिबंध के दौरान अपने मुस्लिम जिमखाना के लाहौर क्लब के लिये नौ मैत्री मैच खेले। 

पीसीबी ने शुक्रवार को कहा कि शहजाद ने हालांकि डोपिंग रोधी प्रतिबंध के उल्लघंन के लिये माफी मांग ली है लेकिन पेशेवर क्रिकेटर के लिये कोई बहाना नहीं होता क्योंकि वह नियम और दिशानिर्देशों से वाकिफ होता है। 

पीसीबी ने बयान में कहा, 'अहमद शहजाद और अन्य क्रिकेटरों के लिये यह सबक होगा क्योंकि नियम और दिशानिर्देशों को मानना अनिवार्य होता है। अब अहमद शहजाद पर यह छह हफ्ते का प्रतिबंध 11 नवंबर 2018 से मान्य होगा।' 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या