IPL 2020: विराट कोहली ने बताई RCB की वो गलती जिसकी वजह से मिली हार, क्रिस मॉरिस के खेलने पर दिया यह बयान

कप्तान विराट कोहली पिछले दो मुकाबलों से टीम के लिए रन बना रहे हैं। लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का आउट ऑफ फॉर्म होना है।

By अमित कुमार | Updated: October 6, 2020 09:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली के खिलाफ कोहली को छोड़कर दूसरा कोई भी बल्लेबाज लय में दिखाई नहीं दे रहा था।कोहली ने टीम के लिए सबसे अधिक 43 रनों की पारी खेली। आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 59 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली निराश नजर आए। दिल्ली के खिलाफ कोहली को छोड़कर दूसरा कोई भी बल्लेबाज लय में दिखाई नहीं दे रहा था। कोहली ने टीम के लिए सबसे अधिक 43 रनों की पारी खेली। 

स्टोइनिस और पंत ने डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे दिल्ली की टीम अंतिम सात ओवर में 94 रन बटोरने में सफल रही। इन रनों की बदौलत दिल्ली 196 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी के बाद उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका दिया।

विराट कोहली ने कहा, ''चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं। उनकी शुरुआत शानदार रही और फिर अगले आठ ओवर में हम वापसी करने में सफल रहे लेकिन अंतिम ओवरों में बाजी हमारे हाथ से निकल गई।'' कोहली को मलाल है कि उनकी टीम का क्षेत्ररक्षक भी अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा, ''हमें महत्वपूर्ण मौकों को भुनाने की जरूरत है। हमने मुश्किल कैच नहीं बल्कि बिलकुल आसान कैच टपकाए। एक बार फिर हम योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में नाकाम रहे। '' 

आगामी मैचों में टीम में बदलाव की संभावना पर कोहली ने कहा, ''क्रिस आज भी खेलने के काफी करीब था लेकिन टीम में जगह नहीं बना पाया। अगले मैच से पहले हमारे पास चार दिन का समय है और उम्मीद है कि वह उस मैच के लिए तैयार रहेगा।'' आरसीबी की तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक काफी साधारण रहा है, ऐसे में मॉरिस के आने से टीम को मजबूती मिलेगी। 

टॅग्स :विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदिल्ली कैपिटल्सIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या