पाक को पहले दिन 217 रन पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज के दो विकेट पर दो रन

By भाषा | Published: August 13, 2021 12:54 PM

Open in App

किंग्स्टन, 13 अगस्त (एपी) वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन गुरूवार को यहां पाकिस्तानी टीम को 217 रन पर समेट दिया लेकिन स्टंप तक उसने दो रन पर दो विकेट गंवा दिये।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। हालांकि खराब रोशनी के कारण शुरूआती दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा।

इसके पहले पाकिस्तानी पारी केवल 70 ओवर में सिमट गयी, उसके पांच बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की। पर केवल फवद आलम ही अर्धशतकीय पारी खेल सके जिन्होंने 56 रन बनाये।

तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 26 रन और जेडन सील्स ने 70 रन देकर तीन तीन विकेट हासिल किये जबकि केमार रोच को दो विकेट मिले।

वेस्टइंडीज के इस तरह पाकिस्तान को 217 रन पर समेटकर अच्छी शुरूआत की, पर उसकी पारी की शुरूआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं हो सकी। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने अपने दूसरे ओवर की लगातार गेंदों पर कीरन पावेल को दूसरी स्लिप में खड़े इमरान बट के हाथों कैच आउट कराया और फिर नकरूमाह बोनर को पगबाधा आउट किया।

स्टंप तक वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले पाकिस्तान ने 21 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाज नौ गेंद के अंदर आउट हो गये। रोच ने बट (11) को सातवें ओवर में आउट किया और सील्स ने अगले ओवर में आबिद अली (09) के रूप में पहला विकेट झटका।

अजहर अली और कप्तान बाबर आजम ने तीसरे विकेट के लिये 47 रन जोड़े। इसके बाद सील्स ने फिर अली (17) को उछाल लेती गेंद पर कैच आउट कराया।

रोच ने अगले ओवर में आजम (30) को चलता किया।

फवद आलम ने मोहम्मद रिजवान (23) के साथ 33 रन और फिर फहीम अशरफ (66 गेंद में 44 रन) के साथ 85 रन की भागीदारी निभायी। पर अशरफ इसके बाद 63वें ओवर में रन आउट हो गये।

पारी सात और ओवर तक चली जिसमें टीम ने बचे तीन विकेट गंवा दिये। फवद को होल्डर ने आउट किया और उनकी तीन घंटे तक चली 117 गेंद की पारी समाप्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या