अफगानिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम पर हुए बम हमले, 8 की मौत, 45 घायल

Afghanistan Bomb Attack: अफगानिस्तान के एक क्रिकेट स्टेडियम पर हुए हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 19, 2018 14:17 IST2018-05-19T14:16:03+5:302018-05-19T14:17:22+5:30

Afghanistan cricket stadium bomb attack leaves 8 dead, 45 wounded | अफगानिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम पर हुए बम हमले, 8 की मौत, 45 घायल

अफगानिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम पर बम हमला

नई दिल्ली, 19 मई: अफगानिस्तान के एक क्रिकेट स्टेडियम पर हुए सिलसिलेवार बम हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 45 लोग घायल हो गए हैं। ये बम हमले अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम में हुए। पवित्र महीने रमजान की शुरुआत के बाद से ये पहला हमला है। 

प्रांत के गर्वनर ने बताया कि ये हमले शुक्रवार रात करीब 11 बजे 'रमजान कप' का मैच देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए दर्शकों को निशाना बनाकर किए गए। अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि तालिबान ने एक वॉट्सऐप संदेश में कहा कि वह इस हमले के लिए जिम्मेदार नहीं है।

पाकिस्तान की सीमा पर स्थित नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद, में तालिबान की मौजदूगी है और साथ ही यहां इस्लामिक स्टेट की भी मजबूत पकड़ है। ISIS ने सितंबर 2017 में काबुल में एक क्रिकेट मैच पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 3 तीन लोग मारे गए थे जबकि पांच अन्य घायल हुए थे।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी ने क्रिकेट स्टेडियम पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, 'आतंकियों ने यहां तक कि रमजान के पवित्र महीने में भी हमारे लोगों को मारना बंद नहीं किया है। खचाखच भरे स्टेडियम में आतंकी हमला दिखाता है कि उनकी कोई जाति या मजहब नहीं होता है और वे मानवता के दुश्मन हैं।'

अफगानिस्तान में क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है जिसे तालिबान धार्मिक कर्तव्यों से विमुख करने वाला मानता है। लेकिन अफगानिस्तान में इसका तेजी से विकास हुआ है और इस साल जून में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर वह टेस्ट खेलने वाला 12वां देश बनने वाला है।
 

Open in app