50 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान की जोरदार वापसी, आयरलैंड पर दर्ज की आठवीं लगातार टी20 जीत

Afghanistan beat Ireland: अफगानिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए देहरादून में खेले गए पहले टी20 मैच में 50 रन पर 5 विकेट गंवाने के बावजूद आयरलैंड को हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 22, 2019 12:03 PM

Open in App

मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने छठे विकेट के लिए 86 रन की अविजित साझेदारी करते हुए गुरुवार को देहरादून में खेले गए मैच में पहले टी20 मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 

आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने जीत का लक्ष्य 19.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 40 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए जबकि नजीबुल्लाह जादरान ने 36 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए।

इससे पहले स्पिनरों मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लेते हुए आयरलैंड को 132/6 के स्कोर पर रोक दिया। 

133 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की टीम एक समय 50 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। लेकिन नबी और जादरान ने छठे विकेट के लिए 86 रन की अविजित साझेदारी करते हुए अफगानिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ लगातार आठवीं टी20 जीत दिला दी।

आयरलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज बॉयड रैंकिन ने 2 विकेट लिए लेकिन इसके लिए अपने 4 ओवर में 39 रन खर्च कर दिए।

इससे पहले पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड की टीम 65/6 की बेहद खराब स्थिति से उबरी। आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरेल ने 34 और स्टुअर्ट पाएंटर ने 31 रन की पारी खेली और सातवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। 

दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज राशिद खान ने 12वें ओवर में तीन गेंदों के अंतराल पर दो विकेट लेते हुए आयरलैंड का स्कोर 65/6 कर दिया था। लेकिन आयरलैंड के लिए डॉकरेल और पाएंटर ने अफगानी स्पिनरों का शानदार मुकाबला किया और आखिरी पांच ओवरों में 47 रन ठोक दिए। 

दूसरा टी20 मैच शनिवार को देहरादून में खेला जाएगा।

टॅग्स :टी20राशिद खानअफगानिस्तानआयरलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या