AFG vs PAK: पाकिस्तान ने पहले वनडे में अफगानिस्तान को 59 रनों पर किया ढेर, 142 रनों से हराया, हारिस रउफ ने लिए 5 विकेट

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन हारिस रउफ की घातक गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान की पूरी टीम 59 रनों पर ढेर हो गई। 

By रुस्तम राणा | Published: August 22, 2023 9:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देइस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया थालेकिन हारिस रउफ की घातक गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान की पूरी टीम 59 रनों ढेर हो गईरउफ ने एकदिवसीय करियर में पहली बार 5 विकेट अपने नाम किए

Afghanistan vs Pakistan, 1st ODI:पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में 142 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन हारिस रउफ की घातक गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान की पूरी टीम 59 रनों पर ढेर हो गई। 

पाक के तेज गेंदबाज ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6.2 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके। खास बात है कि इनमें उनके दो ओवर मेडन रहे। एकदिवसीय करियर में उन्होंने पहली बार 5 विकेट अपने नाम किए। 

निश्चित रूप से जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, तो वहीं अफगानिस्तान के बल्लेबाजी बेदम नजर आई। टीम के केवल दो बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ। इनमें सलामी बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज ने 18 रन बनाए। वहीं अजमतुल्लाह ओमरजई ने 16 रनों का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। टीम के छह बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके और शून्य पर आउट हो गए।

इससे पहले इस मैच में पहली बार अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को वनडे में ऑल आउट किया। उन्होंने फिरकी से विरोधियों को पूरी तरह से उलझा दिया है। इसकी शुरुआत मुजीब ने बाबर और रिजवान के शुरुआती विकेट लेकर की। शीर्ष 4 में से 3 बल्लेबाज 8 ओवर के अंदर आउट हो गए और दबाव स्पष्ट रूप से मध्य क्रम पर आ गया। 

हालाँकि, इमाम उल हक ने अच्छी तरह से संकलित अर्धशतक के साथ, पांचवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी के साथ पारी को पुनर्जीवित करने की कोशिश की, लेकिन स्पिनरों ने पाकिस्तान को कभी भी कठिन हालातों से उभरने नहीं दिया और पाकिस्तान को 47.1 ओवर में 201 रन ऑल आउट कर दिया। 

पाकिस्तान की तरफ से इमाम ने सर्वाधिक 94 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शादाब खान ने 39 रन और इफ्तिकार अहमद ने 30 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद रिजवान ने 21 रन और पुछल्ले बल्लेबाजों में नशीम शाह ने 18 रन जोड़े। पाकिस्तान के 6 बल्लेबाजों ने तो दहाई के आकड़ों से भी नीचे का स्कोर किया।

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब-उर-रहमान ने सर्वाधिक 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा राशिद खान और नबी ने भी 2-2 विकेट लिए। वहीं रहमत और फजलहक फारुकी के हिस्से में एक-एक विकेट आया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।  

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमहारिस रऊफ
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या