साल के अंत में टूर्नामेंट, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले यहां ठहरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

कोरोना के चलते इस वक्त सभी क्रिकेट बोर्ड सुरक्षित माहौल को लेकर काफी सतर्क हैं...

By भाषा | Updated: September 12, 2020 15:57 IST

Open in App

एडीलेड ओवल का ऑनसाइट होटल इस साल के आखिर में भारतीय टीम के टेस्ट दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के लिये जैविक सुरक्षित बबल के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा। 

क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को घोषणा की कि इंग्लैंड दौरे से लौटकर टीम एडीलेट में पृथकवास पूरा करेगी और घरेलू सत्र की तैयारियां शुरू करेगी। जो खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं हैं, वे एडीलेड ओवल में ही रहेंगे और न्यू ओवल होटल में अभ्यास करेंगे जो एडीलेड ओवल पर स्थित है। 

नाथन लियोन ने कहा, ‘‘मुझे भारतीय टीम का बेताबी से इंतजार है। यह शृंखला एशेज जितनी ही बड़ी है। भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी है और यह बड़ी चुनौती होगी।’’ 

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम और आईपीएल खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पृथकवास के बंदोबस्त को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया राज्य सरकारों से बातचीत कर रहा है।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या