माइकल वॉन ने उठाए टेस्ट रैंकिंग पर सवाल, कहा- मुझे ये एकदम कचरा लगता है

माइकल वॉन ने अखबार द सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने लिखा है, "मैं आईसीसी की रैंकिंग को लेकर बेहद सही सोचता हूं। मुझे लगता है कि यह एकदम कचरा है।"

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 25, 2019 20:55 IST

Open in App

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड की टेस्ट रैंकिंग पर उठाए सवाल हैं। वॉन का मानना है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और इसलिए इन दोनों की खेल के लंबे प्रारूप में दूसरी और चौथी रैंकिंग जायज नहीं है। 

माइकल वॉन ने अखबार द सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने लिखा है, "मैं आईसीसी की रैंकिंग को लेकर बेहद सही सोचता हूं। मुझे लगता है कि यह एकदम कचरा है।"

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि न्यूजीलैंड ने बीते दो साल में कितनी सीरीज जीती है कि वह नंबर-2 पर काबिज है। वहीं इंग्लैंड के लिए तीसरा (अब चौथा) स्थान कैसे सही है। इंग्लैंड ने बीते चार साल में टेस्ट मैच में खासकर विदेशों में काफी संघर्ष किया है।"

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड ने घर में सीरीज जीती हैं। उन्होंने हाल ही में घर में भी एशेज सीरीज ड्रॉ खेली है, उन्होंने सिर्फ आयरलैंड को हराया है। मुझे लगता है कि रैंकिंग थोड़ी बहुत कन्फ्यूज करने वाली है। मेरी नजर में निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड नंबर-2 टीम नहीं है। मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया ज्यादा बेहतर टीम है।"

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगटेस्ट क्रिकेटइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या