तीसरी बार पिता बनने वाले हैं एबी डिविलियर्स, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस तरह दी बधाई

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। इस मौके पर अनुष्का शर्मा ने बधाई दी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 15, 2020 4:53 PM

Open in App
ठळक मुद्देतीसरी बार पिता बनेंगे एबी डिविलियर्स।डेनियल डिविलियर्स ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी।बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने दी बधाई।

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स तीसरी बार पिता बनने वाले हैं। इस गुड न्यूज की जानकारी खुद एबी डिविलियर्स की वाइफ डेनियल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है, जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। डिविलियर्स इस वक्त परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। 

अनुष्का शर्मा ने दी बधाई

जब बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने डेनियल की इस तस्वीर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

अनुष्का शर्मा कमेंट किया, "डेनियल और एबी...बहुत ही अच्छी खबर है।"

डेनियल की तस्वीर पर अनुष्का शर्मा का कमेंट।

ये थी एबी डिविलियर्स के अचानक संन्यास लेने की बड़ी वजह

सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक माने जाने वाले 36 साल के डिविलियर्स ने 2018 में 14 साल के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था जबकि वह उस समय अपने खेल के शीर्ष पर थे। डिविलियर्स ने उस समय अपने संन्यास का कारण बताते हुए कहा था कि उनमें अब ‘दम नहीं बचा’ और वह ‘थकान महसूस कर रहे’ हैं।

एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।

हालांकि कुछ दिनों पहले ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने असल वजह का खुलासा कर दिया। डिविलियर्स ने कहा है कि 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने लगभग एक साल तक उन्हें तोड़ कर रखा था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास के उनके फैसले में इसकी बड़ी भूमिका थी।

दक्षिण अफ्रीका को 2015 विश्व कप के वर्षा से प्रभावित सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। डिविलियर्स ने स्वीकार किया कि उन्हें इस हार के झटके से उबरने में जूझना पड़ा।

क्रिकेट करियर पर एक नजर

अपने करियर में 228 वनडे खेल चुके एबी डिविलियर्स ने इस फॉर्मेट में 101.1 की स्ट्राइक के साथ 9,577 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक समेत 53 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 114 मैचों में इस खिलाड़ी ने 2 दोहरे शतक, 22 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से 8765 रन बनाए। वहीं 78 टी20 इंटरनेशनल में डिविलियर्स ने 1672 रन ठोके। डिविलियर्स ने 154 आईपीएल मैचों में 32 बार नाबाद रहते हुए 3 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 4395 रन बनाए हैं।

टॅग्स :अनुष्का शर्माएबी डिविलियर्सदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या