'उन्हें बता रहा था मैं यहां हूं': एबी डिविलियर्स ने किया 2016 सीरीज में स्टुअर्ट ब्रॉड से बदला लेने का खुलासा

AB de Villiers, Stuart Broad: पूर्व दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने खुलासा किया है कि कैसे 2016 सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ की थी वापसी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 04, 2020 1:30 PM

Open in App

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने उस दौर को याद किया है जब एक टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें बहुत परेशान किया था और फिर उन्होंने वनडे सीरीज के दौरान इस गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने का फैसला किया था।

2016 में इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान डिविलियर्स का बल्ला टेस्ट सीरीज में खामोश रहा था और वह सात पारियों में महज 210 रन ही बना पाए थे। वह पूरी सीरीज में केवल एक अर्धशतक बना पाए थे और उन्हें तीन बार स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया था, जिनमें दो डक भी शामिल थे।

जेपी डुमिनी के साथ सुपर ओवर पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान डिविलियर्स ने खुलासा किया कैसे उन्होंने इसके बाद वनडे सीरीज में ब्रॉड को बताया था कि ये एक नई शुरुआत है।

डिविलियर्स ने किया स्टुअर्ट ब्रॉड से बदला लेने का खुलासा

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक डिविलियर्स ने कहा, 'ब्रॉड वनडे सीरीज से कुछ हफ्ते पहले टेस्ट सीरीज में मेरे ऊपर पूरी तरह हावी थे। मैं निश्चित तौर पर उनकी तरफ से दबाव महसूस कर रहा था, वह पूरी सीरीज में शानदार कौशल से गेंदबाजी करते रहे। वह हर जगह से मुझ पर हमला बोल रहे थे, वास्तव में वह मुझ पर हावी थे। मुझे कुछ करना था। वनडे सीरीज में मैंने फैसला किया कि मैं अब ये होने की इजाजत नहीं दूंगा।'

डिविलियर्स ने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था (File Photo)

इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज जीतने के बाद डिविलियर्स ने वनडे सीरीज दूसरे वनडे में 73 रन की शानदार पारी से शुरू की, हालांकि साउथ अफ्रीका पहले दो वनडे हारकर सीरीज में 0-2 से पिछड़ा हुआ था। चौथे वनडे में डिविलियर्स ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया था लेकिन ब्रॉड के खिलाफ उनके शुरुआती हमले ने इंग्लैंड की गाड़ी पटरी से उतार दी और उन्होंने डुमिनी के साथ उपयोगी साझेदारी करते हुए साउथ अफ्रीका की जीत सुनिश्चित कर दी।

डिविलियर्स ने कहा, 'मेरी और जेपी की शानदार वापसी थी, हमने वापसी कराई। पचास की साझेदारी...और फिर उन्होंने मुझे रन आउट कराया! आपको याद है? मैंने 25 गेंदों में 50 रन बनाए (26 गेंदों में 36 रन), मुझे गेंद गुब्बारे की तरह दिख रही थी..कम से कम हम मैच जीत गए।'

डुमिनी ने कहा, डिविलियर्स में है विपक्षी टीम को दबाव में लाने की क्षमता

डुमिनी ने उस मैच में डिविलियर्स द्वारा दबाव विपक्षी टीम पर वापस लाने के लिए उनकी तारीफ की। 263 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका का स्कोर 63/3 था, जब डिविलियर्स ने मैदान में मौजूद डुमिनी को जॉइन किया। डुमिनी सात गेंदों पर एक चौके की मददद से नौ रन पर थे, और एक और विकेट की तलाश में रूट ने ब्रॉड को आक्रमण पर लगा दिया।

हालांकि, एक डॉट गेंद के बाद डिविलियर्स ने ब्रॉड की दो लगातार गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए इंग्लैंड पर दबाव बढ़ा दिया। डिविलियर्स ने 36 और डुमिनी ने 31 रन बनाए लेकिन इन दोनों ने 58 रन की साझेदारी की। क्रिस मौरिस की 38 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से खेली गई 62 रन की पारी ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी थी।  

डुमिनी ने कहा, 'हम इंग्लैंड के खिलाफ वांडरर्स में खेल रहे थे।' और स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी कर रहे थे और मैं रक्षात्मक खेल रहा था, साझेदारी को बनाने की कोशिश कर रहा था। एबी आए, पहली कुछ गेंदों पर, दो कदम आगे निकलकर उनके (ब्रॉड) सिर के ऊपर से शॉट खेल दिया, और मैंने कहा, जीपर्स ओके!, हम साथ आए, और मैंने सोचा, यो अब्राहम! वहां क्या हुआ था?'

डुमिनी ने कहा, 'वह ऐसे थे, नहीं, मैं उन्हें ये बताना चाहता हूं कि मैं यहा हूं।' आप भरोसे की बात करते हैं, हम विराट के बारे में बात कर रहे थे, और मेरे ख्याल से यही अंतर था। उनके पास निश्चित तौर पर दबाव को स्थानांतरित करने की क्षमता है। उन्होंने वहां जो कहा था वह समर्पण था, उन पलों में जब उन्होंने फैसला किया, उससे फिर पीछे नहीं हटना।' 

टॅग्स :एबी डिविलियर्सस्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमजेपी डुमिनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या