आज ही के दिन 2015 में डिविलियर्स ने मचाया था कोहराम, 31 गेंदों में ठोका था सबसे तेज वनडे शतक

एबी डिविलियर्स ने आज ही के दिन 2015 में ठोका था वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 18, 2018 13:18 IST2018-01-18T13:14:48+5:302018-01-18T13:18:52+5:30

AB de Villiers hits fastest ever ODI 100 in 31 balls On 18th January 2015 | आज ही के दिन 2015 में डिविलियर्स ने मचाया था कोहराम, 31 गेंदों में ठोका था सबसे तेज वनडे शतक

एबी डिविलियर्स ने ठोका था 31 गेंदों में वनडे शतक

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आज ही के दिन दो साल पहले वनडे में सबसे तेज सेंचुरी जड़ी थी। डिविलियर्स ने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहांसबर्ग में तूफानी बैटिंग करते हुए महज 31 गेंदों में शतक ठोकते हुए वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक अपने नाम किया था। डिविलियर्स ने ये जोरदार शतक 31 गेंदों में 10 छक्कों और 8 चौकों की मदद से ठोका था।

अपनी इस तूफानी पारी में डिविलियर्स ने सिर्फ 44 गेंदों में 16 छक्के और 9 चौके जड़ते हुए 149 रन की धुआंधार पारी खेली थी। अपनी इस पारी की बदौलत डिविलियर्स ने एक साल पहले ही 36 गेंदों में सबसे तेज वनडे शतक जड़ने का कोरी एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा था।  

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए हाशिम अमला (153), रिली रोसू (128) और एबी डिविलियर्स (149) ने शतकीय पारियां खेलते हुए 50 ओवर में स्कोर 2 विकेट पर 439 तक पहुंचा दिया था। डिविलियर्स ने महज 31 गेंदों पर शतक ठोकते हुए कोहराम मचा दिया था और दुनिया को अपनी पावरपुल बैटिंग का नमूना दिखाया था।


दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने इसके बाद वेस्टइंडीज को 50 ओवरों में 291 के स्कोर पर रोकते हुए मैच 148 रन से अपने नाम कर लिया था। डिविलियर्स का 31 गेंदों में सबसे तेज वनडे शतक ठोकने का रिकॉर्ड तीन साल बाद भी कायम है और ये देखना दिलचस्प होगा कि इस रिकॉर्ड को भविष्य में कौन सा बल्लेबाज तोड़ पाएगा!  

Open in app