एबी डिविलियर्स ने कर दिया इनकार, दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान संभालने की नहीं हुई पेशकश

36 वर्षीय एबी डिविलियर्स के हवाले से स्टार स्पोर्ट्स शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि उनसे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने फिर से टीम की कप्तानी संभालने की बात पूछी गई थी, लेकिन...

By भाषा | Updated: April 29, 2020 20:00 IST2020-04-29T20:00:25+5:302020-04-29T20:00:25+5:30

AB De Villiers denies being approached to lead SA | एबी डिविलियर्स ने कर दिया इनकार, दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान संभालने की नहीं हुई पेशकश

एबी डिविलियर्स ने कर दिया इनकार, दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान संभालने की नहीं हुई पेशकश

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि राष्ट्रीय टीम ने उनसे टीम की कमान संभालने की पेशकश की थी, जबकि कुछ घंटे पहले एक टीवी चैनल ने उनके हवाले से कहा था कि देश के क्रिकेट बोड ने उन्हें यह पेशकश की थी।

डिविलियर्स ने ट्वीट किया, ‘‘रिपोर्टों से लग रहा है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मुझसे टीम की अगुआई करने को कहा था, जो सच नहीं है। इन दिनों किस चीज पर विश्वास किया जाये, यह जानना मुश्किल हो रहा है।’’

विस्फोटक बल्लेबाज डिविलियर्स ने मई 2018 में सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की खबरें चल रही हैं।

दक्षिण अफ्रीका के लिये 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके पूर्व कप्तान ने कहा कि वह तभी वापसी करेंगे जब उन्हें लगेगा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिये अच्छे हैं, हालांकि वह फ्रेंचाइजी टीमों के लिये लगातार खेलते रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये सबसे अहम चीज यह है कि मुझे अपनी शीर्ष फार्म में होना होगा और साथ ही मेरे साथ में जो खिलाड़ी है, मुझे उससे बेहतर होना होगा। अगर मुझे लगता है कि मैं टीम में जगह बनाने का हकदार हूं तो यह मेरे लिये आसान हो जायेगा क्योंकि इससे मैं महसूस करूंगा कि मुझे अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए।’’

डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मैं इतने समय से टीम का हिस्सा नहीं हूं और मुझे लगता है कि यह मेरे और अन्य लोगों के लिये भी महत्वपूर्ण है कि मैं अब भी इतना अच्छा खेलता हूं कि टीम में जगह बना सकूं।’’

दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने पहले कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये राष्ट्रीय टीम में डिविलियर्स के नाम पर तभी विचार किया जा सकता है जब वह अच्छी फॉर्म में हों और अपने स्थान के लिये खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करें, लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए डिविलियर्स ने कहा कि अगर अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो वापसी को लेकर वह निश्चित नहीं है।

Open in app