एबी डिविलियर्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया धमाका, 50 गेंदों में ठोका शतक, बना दिये ये रिकॉर्ड्स

एबी डिविलियर्स ने अपनी धमाकेदार पारी में 6 छक्के और 8 चौके लगाये।

By विनीत कुमार | Published: January 29, 2019 8:49 PM

Open in App

पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके एबी डिविलियर्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। डिविलियर्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मैच में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए सोमवार को ढाका डाइनामाइट्स के खिलाफ न केवल 8 विकेट की शानदार जीत दिलाई बल्कि रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी। राइडर्स के सामने 187 रनों का लक्ष्य था और टीम ने 18.2 ओवर में दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

इस जीत में डिविलियर्स की भूमिका अहम रही जिन्होंने 50 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली। डिविलियर्स ने अपनी पारी में 6 छक्के और 8 चौके लगाये। राइडर्स की शुरुआत खराब रही और केवल 5 रनों पर उसके दो विकेट गिर गये। इसके बाद एलेक्स हेल्स (नाबाद 85) और डिविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 184 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

डिविलियर्स ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

- डिविलियर्स ने अपने टी20 करियर का चौथा शतक जड़ा। इस तरह वे दक्षिण अफ्रीका की ओर से टी20 में इतने शतक लगाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। डिविलियर्स के अलावा दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल क्विंटन डि कॉक ऐसा कर सके हैं।

- डिविलियर्स ने इस मैच में 50 गेंदों पर अपना शतक जड़ा। इस तरह उनके 4 टी20 शतक में से तीन ऐसे शतक हैं जो 50 या उससे कम गेंदों पर आये हैं। केवल क्रिस गेल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 50 या उससे कम गेंदों पर तीन से ज्यादा शतक ठोके है। गेल ने ये कारनामा 9 बार किया है। ब्रेंडन मैक्कुल, एरॉन फिंच, ल्यूक राइट ने भी तीन बार 50 या उससे कम गेंदों पर तीन शतक ठोके हैं।

- डिविलियर्स और होल्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी हुई। टी20 में तीसरे विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले पिछले साल नॉर्थमप्टनशर के खिलाफ बर्मिंघम की ओर से खेलते हुए इयान बेल और एडन होज ने 171 रनों की साझेदारी की थी।

टॅग्स :एबी डिविलियर्सबांग्लादेश प्रीमियर लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या