एबी डिविलियर्स की दक्षिण अफ्रीकी टीम में संभावित वापसी पर जोंटी रोड्स ने कहा, 'कुछ खिलाड़ी हो सकते हैं इससे नाखुश'

AB De Villier: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए एबी डिविलियर्स की दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी के कुछ खिलाड़ी नाखुश हो सकते हैं

By भाषा | Updated: March 11, 2020 08:14 IST

Open in App
ठळक मुद्देरोड्स ने कहा कि सबकी नजरें आईपीएल में डिविलियर्स के प्रदर्शन पर होंगीचयनकर्ताओं ने डिविलियर्स के 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेलने की पेशकश ठुकरा दी थी

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने कहा है कि टी20 विश्व कप जीतने के लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम को एबी डिविलियर्स को टीम में वापस लाना चाहिये। मई 2018 में संन्यास ले चुके डिविलियर्स ने दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।

हालांकि उनका ये भी मानना है कि डिविलियर्स की वापसी से कुछ खिलाड़ी असंतुष्ट भी हो सकते हैं, जो खुद टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की रेस में सबसे आगे हैं।

मैं डिविलियर्स का फैन हूं: रोड्स

उन्होंने बाद में बताया कि उन्होंने पिछले साल 50 ओवरों का विश्व कप खेलने की पेशकश की थी लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ठुकरा दी।

रोड्स ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘‘मैं एबी डिविलियर्स का बड़ा प्रशंसक हूं। अगर आपको टी20 विश्व कप जीतना है तो उसके लिये हरसंभव प्रयास करने होंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘कई लोग देखेंगे कि वह आईपीएल में कैसा खेलते हैं। मैं बिग बैश में उन्हें देख रहा हूं। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं।’’

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि डिविलियर्स को टीम में लाने का मतलब यह है कि जो खिलाड़ी पूरी तैयारी में जुड़ा रहा, उसे बाहर करना होगा। उन्होंने कहा, ''मैं चाहता हूं कि एबी डिविलियर्स हमारे लिये विश्व कप खेलें।’’ 

टॅग्स :एबी डिविलियर्सजोंटी रोड्सदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या