बैंगलोर टीम को छोड़ने को लेकर इस खिलाड़ी ने जताया दुख, कहा- आईपीएल के बीच से लौटना शर्मनाक

By भाषा | Updated: April 23, 2019 23:26 IST

Open in App

बेंगलुरु, 23 अप्रैल। विश्व कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड लौटने की तैयारी कर रहे रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के मोईन अली ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल के बीच से लौटना शर्मनाक है विशेषकर तब जब टीम अगर सभी मैच जीत लेती है तो उसका प्ले आफ में जगह बनाने का मौका बन सकता है।

बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर मोईन ने कहा, ‘‘यह आदर्श स्थिति नहीं है। मुझे लगता है कि स्थिति तब और बदतर हो जाती है जब सिर्फ तीन मैच बचे हों। अगर छह या सात मैच बचे हों तो समझा जा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और यह पता है कि अगर हम सभी मैच जीत जाते हैं तो आगे बढ़ना का मौका बन सकता है और फिर अगर आप सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक जाओ तो निराशा होगी लेकिन निश्चित तौर पर मैं मैचों पर नजर रखूंगा और देखूंगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं, उम्मीद करता हूं कि वे सभी मैच जीतेंगे।’’ 

टॅग्स :मोईन अलीआईपीएल 2019रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या