बांग्लादेश के लंच तक दो विकेट पर 69 रन

By भाषा | Updated: February 3, 2021 12:35 IST

Open in App

ढाका, तीन फरवरी (एपी) बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को यहां लंच तक दो विकेट गंवाकर 69 रन बनाये।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने पहले ही घंटे में तमीम इकबाल का विकेट गंवा दिया जो वेस्टइंडीज के सबसे अनुभवी गेंदबाज केमार रोच की फुललेंथ गेंद पर बोल्ड हो गये।

तमीम हालांकि नौ रन की पारी के दौरान टेस्ट प्रारूप में मुश्फिकर रहीम को पछाड़कर बांग्लादेश के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले बल्लेबाज बन गये। तमीम के 4,414 रन हैं और वह मुश्फिकर के 4,413 से एक रन आगे हो गये हैं।

कोरोना वायरस फैलने के बाद यह बांग्लादेश का करीब एक साल में पहला टेस्ट है जबकि वेस्टइंडीज ने पांच मैच खेल लिये हैं।

शाकिब अल हसन सट्टेबाजों द्वारा की गयी पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के कारण आईसीसी द्वारा लगाये गये दो साल के प्रतिबंध (जिसमें एक साल का निलंबन शामिल) के बाद वापसी कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या