5th India-England Test: पांचवें टेस्ट में रवि शास्त्री कोच नहीं इस भूमिका में आएंगे नजर, जानिए राहुल द्रविड़ पर क्या बोले

5th India-England Test: मुख्य कोच का कार्यकाल सोमवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के साथ ही समाप्त हो गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 9, 2021 15:22 IST2021-11-09T15:21:04+5:302021-11-09T15:22:11+5:30

5th India-England Test I Might Be Commentating Ravi Shastri Hints Picking Mic Again rahul dravid | 5th India-England Test: पांचवें टेस्ट में रवि शास्त्री कोच नहीं इस भूमिका में आएंगे नजर, जानिए राहुल द्रविड़ पर क्या बोले

यह भी कयास लगाये जा रहे हैं शास्त्री आईपीएल में कोच की भूमिका निभा सकते हैं।

Highlightsरवि शास्त्री ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर भी संकेत दिये। इंग्लैंड में हम सीरीज में आगे थे। अब अगले साल यह सीरीज पूरी होगी।भारतीय दल में कोविड-19 के मामले पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था।

5th India-England Test: भारत के निवर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिये कि वह फिर से क्रिकेट कमेंट्री में वापसी कर सकते हैं। भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने से पहले 59 वर्षीय शास्त्री ने कमेंटेटर के रूप में अपनी विशेष जगह बनायी थी।

मुख्य कोच का उनका कार्यकाल सोमवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के साथ ही समाप्त हो गया। भारत की नामीबिया पर जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शास्त्री ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर भी संकेत दिये। शास्त्री ने कहा, ‘‘अगर आप मेरे कार्यकाल की विशिष्ट उपलब्धि की बात करते हैं तो आस्ट्रेलिया को (उसकी धरती पर) हराने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

इंग्लैंड में हम सीरीज में आगे थे। अब अगले साल यह सीरीज पूरी होगी। हो सकता है कि मैं उस मैच की कमेंट्री करूं।’’ शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ उस पांचवें टेस्ट मैच की बात कर रहे थे जिसे सितंबर में भारतीय दल में कोविड-19 के मामले पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था। उसे अब अगले साल आयोजित किया जाएगा। यह भी कयास लगाये जा रहे हैं शास्त्री आईपीएल में कोच की भूमिका निभा सकते हैं।

शास्त्री को उम्मीद, टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे द्रविड़

निवर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री को लगता है कि उनके उत्तराधिकारी राहुल द्रविड़ को विरासत में एक शानदार टीम मिली है और उम्मीद जतायी कि वह एक खिलाड़ी और कोच के रूप में अपने अनुभव से उसे नयी ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के साथ ही शास्त्री का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया।

शास्त्री ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एक चीज की कमी रह गयी। वह आईसीसी टूर्नामेंट में खिताबी जीत। उन्हें आगे मौका मिलेगा और राहुल द्रविड़ कोच पद संभाल रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार खिलाड़ी रहे हैं। उनका एक रुतबा रहा है। उम्मीद है कि वे इस टीम को अगले कुछ वर्षों में नयी ऊंचाईयों तक पहुंचाएंगे।’’

शास्त्री ने इसके साथ ही निवर्तमान गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर की भी प्रशंसा की जिनका कार्यकाल भी विश्व कप अभियान के साथ समाप्त हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें (अरुण) उस (गेंदबाजी) विभाग का गुरु कहता हूं। उन्होंने और श्रीधर ने बेहतरीन भूमिका निभायी है।’’ 

Open in app