ये हैं इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंडियन क्रिकेटर, छठे नंबर पर हैं विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है।

By सुमित राय | Published: September 4, 2018 07:55 AM2018-09-04T07:55:39+5:302018-09-04T07:55:39+5:30

5 indian batsman with most maximum test runs against england | ये हैं इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंडियन क्रिकेटर, छठे नंबर पर हैं विराट कोहली

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1500 रन पूरे कर लिए हैं।

googleNewsNext

नई दिल्ली, 10 सितंबर। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 1500 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं।

इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए हैं। सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 शतक और 13 अर्धशतक बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन के अलावा सुनील गावस्कर का नाम आता है, जिन्होंने 2483 रन बनाए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने 1950 रन, गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1880 रन और दिलीप वेंगसरकर ने 1589 रन बनाए हैं।

कोहली ने पूरे किए कप्तान के रूप में 4000 रन

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1500 रन बनाने के साथ बतौर कप्तान 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय सहित एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं। कोहली ने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ अपने बतौर कप्तान 39वें टेस्ट की 65वीं पारी में किया। एक कप्तान के तौर पर कोहली का रिकॉर्ड शानदार है और वे अब तक 16 शतक और 9 अर्धशतक जमा चुके हैं।

टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन विराट के नाम

इंग्लैंड के खिलाफ भले ही टीम इंडिया ने 1-3 से सीरीज गंवा दी है, लेकिन कोहली इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक चार मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 544 रन बनाए हैं। इसके बाद सीरीज में इंग्लैंड के जोस बटलर ने 260 रन और सैम कर्रन ने 251 रन बनाए हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच की पहली पारी में 46 और दूसरी पारी में 58 रन बनाए।

Open in app