क्रिकेट न्यूज़: अब एक ही मैच में खेलेंगी तीन टीमें, अकेला बल्लेबाजी भी कर सकेगा बैटिंग

'थ्री टी क्रिकेट' में एक ही मैच के दौरान तीन टीमें खेलते दिखेंगी, जो बेहद रोचक होगा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 19, 2020 3:47 PM

Open in App
ठळक मुद्दे27 जून से होने जा रही 'थ्री टी क्रिकेट' की शुरुआत।साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा।एक ही मैच में खेलेंगी 3 टीमें।

साउथ अफ्रीका में 27 जून से 'थ्री टी क्रिकेट' की शुरुआत होने जा रही है। ये बेहद नायाब मैच होने जा रहा है, जिसमें एक ही मुकाबले में तीन टीमें हिस्सा लेंगी। दरअसल इसका आयोजन कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पैसा इकट्ठा करने के लिए किया जा रहा है।

36 ओवर के इस मैच में हर टीम से 8-8 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यानी हर इनिंग में कुल 18 ओवर। प्रत्येक टीम 6-6 ओवर बल्लेबाजी करेगी। मतलब कुल 12 ओवर।

पहले हाफ में इस बात का फैसला होगा कि कौन सी टीम बल्लेबाजी या बॉलिंग करेगी। पहली पारी के स्कोर पर ही तय होगा कि दूसरी इनिंग में टीमों का बल्लेबाजी क्रम क्या रहेगा। 

अकेला बल्लेबाज भी करेगा बैटिंग: इसमें खास बात ये है कि टीम का बचा इकलौता बल्लेबाज भी बैटिंग कर सकता है, लेकिन वह या तो डबल ले सकता है या फिर चौका या छक्का लगा सकता है।

3 से ज्यादा ओवर नहीं: किसी भी गेंदबाज को तीन ओवर से ज्यादा नहीं मिलेंगे। वहीं फील्डिंग करने वाली टीम बाहर से 3 एक्स्ट्रा फील्डर्स को ले सकती है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की ही तरह वाइड, नो-बॉल आदि के रन दिए जाएंगे। साथ ही फ्री हिट का भी नियम लागू रहेगा।

इसमें साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेने जा रहे हैं।

ये हैं तीनों टीमें:

केजी किंगफिशर: कगीसो रबाडा (कप्तान), रीजा हैंड्रिक्स, जेनेमन मलान, फाफ डु प्लेसिस, हेनरिक क्लासेन, क्रिस मॉरिस, ग्लेंटॉन स्टर्रमैन, तबरेज शम्सी।

क्वीनीज काइट्स: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेंबा बावुमा, जेजे स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, लूथो सिपमला, ब्यूरेन हैंड्रिक्स, एनरिच नॉर्त्जे।

एबी ईगल्स:एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्करम, रॉसी वेन डर डुसेन, कायले वेरेयने, आंदिले फेहुलकवायो, सिसांदा मगाला, जूनियर डाला, लुंगी नगिडी।

टॅग्स :एबी डिविलियर्सलुंगी एंगिडीफाफ डु प्लेसिसदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या