Friendship Cricket Series 2024: भारत ने पाकिस्तान को कूटा, 46 रन से रौंदा, सुनील रमेश-डी वेंकटेश्वर राव ने 87 और 56 रन की पारियां खेलीं

Friendship Cricket Series 2024: पहले विकेट के लिए 121 रन की भागीदारी निभायी। अजय कुमार रेड्डी ने 42 रन का योगदान दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2024 11:46 AM2024-02-24T11:46:14+5:302024-02-24T11:47:06+5:30

Friendship Cricket Series 2024 India thrashed Pakistan by 46 runs Sunil Ramesh and D Venkateswara Rao scored 87 runs in 61 balls and Rao scored 56 runs in 41 balls | Friendship Cricket Series 2024: भारत ने पाकिस्तान को कूटा, 46 रन से रौंदा, सुनील रमेश-डी वेंकटेश्वर राव ने 87 और 56 रन की पारियां खेलीं

file photo

googleNewsNext
Highlightsभारत ने पाकिस्तान को छह विकेट पर 178 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान ने तेज शुरुआत की और सातवें ओवर तक 60 रन पर पहुंच गयी थी।टीमें रविवार को सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेलेंगी।

Friendship Cricket Series 2024: सुनील रमेश और डी वेंकटेश्वर राव के अर्धशतकों से भारतीय पुरुष टीम ने शुक्रवार को यहां नेत्रहीनों के लिए ‘फ्रेंडशिप क्रिकेट सीरीज’ के दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 46 रन से हरा दिया। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे रमेश ने 61 गेंद में 87 और राव ने 41 गेंद में 56 रन की पारियां खेलीं जिससे भारत ने तीन विकेट पर 224 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन की भागीदारी निभायी। अजय कुमार रेड्डी ने 42 रन का योगदान दिया।

इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट पर 178 रन ही बनाने दिए। सीरीज 1-1 से बराबर की। पाकिस्तान ने तेज शुरुआत की और सातवें ओवर तक 60 रन पर पहुंच गयी थी। लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट खो दिये। अब टीमें रविवार को सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेलेंगी।

 

Open in app