Joe ROOT IND vs ENG: ‘बैजबॉल’ को कहा नो, रूट ने स्वाभाविक खेल से कहा हां और संयम के साथ खेलते हुए इंग्लैंड को बचाया...

Joe ROOT IND vs ENG Live Score, 4th Test Day 2: जो रूट ने शतक जमाकर अकेले दम पर इंग्लैंड को संकट से निकाला। पिछले तीन टेस्ट में 29, 2 , 5, 16, 18 , 7 रन बनाने वाले रूट ने संयम के साथ खेलते हुए पारी को संभाला। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 24, 2024 11:19 AM2024-02-24T11:19:01+5:302024-02-24T11:20:37+5:30

Joe ROOT IND vs ENG Live Score, 4th Test Day 2 Root 122 notout runs 29-2-5-16-18-7 runs in last three tests two partnershiops 113 for 6th wicket with Foakes and 102 for 8th with Ollie Robinson | Joe ROOT IND vs ENG: ‘बैजबॉल’ को कहा नो, रूट ने स्वाभाविक खेल से कहा हां और संयम के साथ खेलते हुए इंग्लैंड को बचाया...

photo-ani

googleNewsNext
Highlights15 पारियों में पहला शतक जड़ा, जो करियर का 31वां टेस्ट शतक है।जो रूट ने जबर्दस्त संयम का परिचय दिया।पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1 . 2 से पीछे है।

Joe ROOT IND vs ENG Live Score, 4th Test Day 2: खराब फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट से ‘बैजबॉल (टेस्ट में बेहद आक्रामक होकर बल्लेबाजी की रणनीति)’ तरीके को छोड़कर अपना स्वाभाविक खेल खेली और इंग्लैंड को बचा ली। रूट ने चौथे टेस्ट में स्वाभाविक खेल कर कारनामा किया और भारत के खिलाफ 10वां शतक बनाया। इसके साथ ही 31वां शतक पूरा किया। रूट ने शतक जमाकर अकेले दम पर इंग्लैंड को संकट से निकाला। पिछले तीन टेस्ट में 29, 2 , 5, 16, 18 , 7 रन बनाने वाले रूट ने संयम के साथ खेलते हुए पारी को संभाला। उन्होंने 15 पारियों में पहला शतक जड़ा, जो उनके करियर का 31वां टेस्ट शतक है। उन्होंने जबर्दस्त संयम का परिचय दिया। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1 . 2 से पीछे है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए।

इंग्लैंड की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 67 रन देकर चार विकेट लिए। दूसरे दिन 51 रन जोड़े गए। रूट ने दो बड़ी साझेदारी की। बेन फॉक्स के साथ छठे विकेट के लिए 113 और ओली रॉबिन्सन के साथ 8वें विकेट के लिए 102 रन जोड़कर टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया। 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी थी। सीनियर बल्लेबाज रूट भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछली छह पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 29 रन रहा था। वह इस दौरान ज्यादातर मौके पर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए।

ब्रैंडन मैकुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड ‘बैजबॉज’ अंदाज में टेस्ट खेल रहा है। रूट को खासकर भारत के मौजूदा दौरे पर इससे सामंजस्य बिठाने में संघर्ष करना पड़ा है। टेस्ट में 11,000 से ज्यादा रन बनाने वाले रूट को तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों नासिर हुसैन और माइकल वान ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में ‘बैजबॉल’ (बेहद आक्रामक होकर खेलने की रणनीति) रवैये की आलोचना करते हुए कहा है कि मेहमान टीम को हमेशा आक्रामक होकर खेलने की रणनीति की जगह मैच की स्थिति के अनुसार खेलने की जरूरत है। 

Open in app