25 फरवरी का इतिहास: 19 साल पहले आज ही के दिन क्रिकेट जगत ने खो दिया था 'महानतम खिलाड़ी'

सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में खेले 52 टेस्ट मैचौं की 80 इनिंग्स में 10 बार नॉट आउट रहते हुए 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे।

By सुमित राय | Published: February 25, 2020 9:37 AM

Open in App
ठळक मुद्देसर डॉन ब्रैडमैन ने 92 साल की उम्र में 25 फरवरी 2001 को आखिरी सांस ली थी।डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे

क्रिकेट में जब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बात होती है तो डॉन ब्रैडमैन का नाम लिया जाता है। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के रिकॉर्ड का पहाड़ इतना ऊंचा था कि उसे लांघने में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को कई बरस लगे। हालांकि उनके कुछ रिकॉर्ड आज भी अटूट बने हुए हैं।

25 फरवरी 2001 को 92 वर्ष की आयु में अंतिम सांस लेने वाले सर डोनाल्ड जार्ज ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से 6,996 रन बनाए। उनके इस औसत को आज तक कोई बल्लेबाज छू भी नहीं पाया है।

ब्रैडमैन के कुछ रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 1928 से 1948 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में (प्रत्येक पारी में 100 रन बनाते हुए) कुल 19 शतक बनाए। 1930 में इंग्लैंड के अपने पहले दौरे में उन्होंने 334 रन के व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड बाद में तोड़ दिया गया, लेकिन उस समय एक पारी में तिहरा शतक जमाना सपने जैसा था। उन्होंने 1934 में भी इंग्लैंड के खिलाफ 304 रन बनाकर इस कारनामे को एक बार फिर अंजाम दिया था।

99.94 का रहा सर डॉन ब्रैडमैन का औसत

सर डॉन ब्रैडमैन ने 14 अगस्त 1948 को अपनी आखिरी पारी खेली थी। आखिरी पारी में ब्रैडमैन शून्य पर बोल्ड हो गए थे और उनका टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का औसत 99.94 रहा। डॉन ब्रैडमैन जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उनका बल्लेबाजी औसत 101.39 था और टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत बनाए रखने के लिए उनको सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी, लेकिन वो शून्य पर आउट हो गए।

सर डॉन ब्रैडमैन का क्रिकेट करियर

सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में खेले 52 टेस्ट मैचौं की 80 इनिंग्स में 10 बार नॉट आउट रहते हुए 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे। सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में 3 तीसरा शतक और 12 बार दोहरा शतक लगाया था, जबकि उनका उच्चतम स्कोर 334 का रहा था। उन्होंने 234 फर्स्ट क्लास मैचों में 95.15 की औसत से 28067 रन बनाए थे। उन्होंने 117 रन शतक और 69 अर्धशतक लगाए थे, जबकि उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 452 रन था।

टॅग्स :डॉन ब्रैडमैन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या