IND vs AUS: रोहित शर्मा ने एक और उपलब्धि हासिल की, इस मामले में अब सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे

रोहित शर्मा ने भारत में 31 पारियों में 75.2 की औसत से 1880 रन बनाए हैं। उनसे ज्यादा औसत सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का है। ब्रैडमैन ने अपने करियर में घरेलू मैदान में 33 मैच की 50 पारियों में 98.23 की औसत से 4322 रन बनाए थे।

By शिवेंद्र राय | Published: February 10, 2023 09:50 PM2023-02-10T21:50:16+5:302023-02-10T21:52:59+5:30

Rohit Sharma achieved another feat in this case only behind Don Bradman | IND vs AUS: रोहित शर्मा ने एक और उपलब्धि हासिल की, इस मामले में अब सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे

रोहित ने 171 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए और 120 रन बनाकर आउट हुए

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा ने हासिल की खास उपलब्धिघरेलू मैदान पर टेस्ट में दूसरे सर्वश्रेष्ठ औसत वाले क्रिकेटर बनेरोहित शर्मा अब सिर्फ ब्रैडमैन से पीछे हैं

नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया। रोहित ने  171 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए और 120 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान रोहित पूरे समय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी रहे। 

शानदार शतकीय पारी के दम पर रोहित ने कुछ खास कीर्तिमान भी अपने नाम नाम किए।  अब रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाया है।  इसके अलावा घरेलू मैदान पर में टेस्ट मैच में सबसे बेहहतरीन औसत के मामले में रोहित अब बस ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं।

घरेलू मैदान पर कम से कम 20 पारियां खेलने वाले खिलाड़ियों में रोहित का रिकॉर्ड उनकी काबिलियत की कहानी बताता है। रोहित शर्मा ने भारत में 31 पारियों में 75.2 की औसत से 1880 रन बनाए हैं। उनसे ज्यादा औसत सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का है। ब्रैडमैन ने अपने करियर में  घरेलू मैदान में 33 मैच की 50 पारियों में 98.23 की औसत से 4322 रन बनाए थे।

रोहित का  शतक ऐसे समय आया जब टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। नागपुर की पिच खेलने के लिए आसान नहीं थी। एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन रोहित डटे रहे। टीम इंडिया के बव्वेबाजी कोच विक्रम राठौर ने की पारी के स्पेशल बताया और कहा, "रोहित की यह विशेष पारी थी और उन्हें रन बनाते हुए देखना बहुत अच्छा अहसास है। उन्होंने धैर्य दिखाया। यह बहुत महत्वपूर्ण पारी थी, क्योंकि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।'' 

बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 321 रन पर 7 विकेट रहा। रवींद्र जडेजा के बाद अक्षर पटेल भी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और दोनो बल्लेबाज अभी क्रीज पर हैं। भारत की लीड अब 144 रन की हो चुकी है और तीन विकेट अभी बाकी हैं।

अक्षर पटेल ने 94 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। अक्षर ने जडेजा के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की है और टीम इंडिया को बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दिया है। भारतीय टीम की नजरें अब ज्यादा से ज्यादा लीड लेकर पारी के अंतर से जीत दर्ज करने पर होगी।

Open in app