हैदराबाद , 25 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के विभिन्न मामलों में पुलिस ने यहां 13 लोंगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि शहर के विभिन्न जगहों पर छापामार कर उन्हें गिरफ्तार कर उनसे 18.18 लाख रुपये , तीन लैपटाप , 49 मोबाइल फोन बरामद किये।
साइबराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने कहा कि गिरफ्तार हुए कुछ आरोपियों को ऐसे मामले में पहले भी गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। STF ने छापा मारकर इस समय चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह को दबोचा था।
पुलिस ने सट्टेबाजों के पास से 21 लाख रुपये कैश, 40 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 3 वाई-फाई मॉडम, के अलावा मोबाइल सिग्नल बूस्टर और 3 LED टीवी बरामद किए थे।
एसटीएफ ने छापा मारकर सट्टा लगा रहे 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया था। लखनऊ एसटीएफ टीम को दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन सट्टा खेले जाने की सूचना मिली थी। सूचना के मुताबिक, एसटीएफ टीम ने ग्रेटर नॉएडा के कासना थाना क्षेत्र में स्थित जेपी ग्रींस सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में छापा मारा था।
एजेंसी से इनपुट भी