पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को धोया, कप्तान बाबर आजम ने 79 रनों की नाबाद पारी, 6 विकेट से जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड (147/8) ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 148 रनों का आसान लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में पाकिस्तान (149/4) ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: October 8, 2022 03:17 PM2022-10-08T15:17:27+5:302022-10-08T15:44:43+5:30

New Zealand vs Pakistan, 2nd T20I Match Pakistan Beats New Zealand by 6 wickests | पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को धोया, कप्तान बाबर आजम ने 79 रनों की नाबाद पारी, 6 विकेट से जीत

पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को धोया, कप्तान बाबर आजम ने 79 रनों की नाबाद पारी, 6 विकेट से जीत

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड (147/8) ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 148 रनों का आसान लक्ष्य पाकिस्तान (149/4) ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल कर लियाअपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया था

NZ vs PAK, T20I Match: टी20 त्रिकोणीय शृंखला में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराने के बाद शनिवार को न्यूजीलैंड को भी हार का स्वाद चखाया है। पाकिस्तान ने कीवी टीम को 6 विकटों से मात दी है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 79 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड (147/8) ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 148 रनों का आसान लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में पाकिस्तान (149/4) ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस शृंखला में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत है। अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया था।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। टीम ने सलामी बल्लेबाज फिन एलन (13 रन) के रूप में 16 रनों पर अपना पहला विकेट खोया। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज कॉन्वे ने 36 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने 31 रनों का योगदान दिया। ग्लेन फिलिप्स और चैपमैन ने क्रमश: 18 और 32 रनों की पारी खेली। इसके बाद सभी बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए। टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। मोहम्मद वसीम जूनियर और नवाज ने 2-2 विकेट लिए, जबकि एस दहानी को एक विकेट से संतोष करना पड़ा। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज रिजवान 4 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। जबकि तीसरा विकेट भी शान मसूद के रूप में शून्य पर आउट हो गया। यह पाकिस्तान के मुश्किल घड़ी थी। लेकिन कप्तान बाबर आजम दूसरे छोर से रन बनाते रहे। उन्होंने नाबाद 79 (53 गेंद) रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके शामिल थे। वहीं शदाब खान ने 34 (22 गेंदें) रनों  की महत्वपूर्ण पारी खेली। मोहम्मद नवाज 16 रन पर आउट हुए और हैदर अली ने नाबाद 10 रन बनाए।     

न्यूजीलैंड के गेंदबाज ब्लेयर टिकनेयर ने 4 ओवर में 42 रन लुटाते हुए 2 विकेट झटके। ब्लेयर महंगे साबित हुए। वहीं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को एक-एक विकेट मिला। 

Open in app