BCCI से क्लीन चिट मिलने के बाद मोहम्मद शमी ने आधी रात को ट्वीट कर कही ये बात

मोहम्मद शमी सात अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने के लिए स्वतंत्र हैं।

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 23, 2018 05:16 IST2018-03-23T05:16:03+5:302018-03-23T05:16:03+5:30

Mohammed Shami tweet to thanks all supporters after bcci clean chit no charges of match fixing | BCCI से क्लीन चिट मिलने के बाद मोहम्मद शमी ने आधी रात को ट्वीट कर कही ये बात

Mohammed Shami

नई दिल्ली, 23 मार्च; टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा ग्रेड बी का सालाना करार दिया है। बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) की जांच से मैच फिक्सिंग के आरोपों से क्लीन चिट मिलने के बाद मोहम्मद शमी ने रात तकरीबन 12 बजे ट्वीट कर अपने फैंस को धन्यवाद दिया। 

मोहम्मद शमी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं तहें दिल से आप सब दोस्तों का आभारी हूं कि आपने अपना भरोसा मुझ पर बनाये रखा। विपरीत घड़ी में आपने अपना प्यार और साथ दिया । देश के लिए....आपके लिए खेलता था.... खेलता रहूँगा।"



बीसीसीआई ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि शमी के खिलाफ फिक्सिंग की जांच की गई और वह किसी भी तरह दोषी नहीं पाए गए हैं। उन्हें ग्रेड-बी ऑफर किया गया है। बता दें कि हसीन जहां ने इंग्लैंड के रहने वाले मोहम्मद भाई का नाम लेते हुए शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था।

शमी को ग्रेड-बी का वार्षिक अनुबंध दिया गया है। जिसके लिए उन्हें 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। शमी सात अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खलेंगे। 


बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर्स करने और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। हसीन जहां ने कोलकाता पुलिस में कई धाराओं में शमी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। हसीन जहां ने अपने पति पर ये कहते हुए मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था कि शमी ने अलिश्बा नामक एक पाकिस्तानी महिला से ब्रिटेन स्थित मोहम्मद भाई नामक बिजनेसमैन के कहने पर पैसे लिए थे।

Open in app