IPL Auction 2019: जयदेव उनादकट-वरुण चक्रवती छाए, जानिए इस साल के टॉप-10 महंगे खिलाड़ी

आईपीएल नीलामी-2019 में अनकैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट से ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती सरप्राइज पैकेज के तौर पर उभरे हैं।

By विनीत कुमार | Published: December 18, 2018 07:43 PM2018-12-18T19:43:01+5:302018-12-18T19:44:02+5:30

ipl auction 2019 jaydev unadkat to varun chakravarthy list of most expensive players of the season | IPL Auction 2019: जयदेव उनादकट-वरुण चक्रवती छाए, जानिए इस साल के टॉप-10 महंगे खिलाड़ी

आईपीएल नीलामी (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsजयदेव उनादकट पर राजस्थान ने फिर बरसाये पैसेइंग्लैंड के सैम कर्रन भी महंगे बिके, वरुण चक्रवर्ती की लगी बड़ी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 2019 के लिए मंगलवार को नीलामी में कई चौंकाने वाली और दिलचस्प खरीदारी देखने को मिली। एक और जहां पिछली बार की तरह इस बार भी भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट पर पैसे बरसे वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती पर भी फ्रेंचाइजी टीमों ने जम कर पैसे लुटाए।

उनादकट को पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स 11.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। उनादकट ने पिछले सीजन में राजस्थान के लिए 15 मैचों में 11 विकेट झटके थे और इसी लिहाज से राजस्थान ने इस बार भी उन पर भरोस दिखाया है। जयदेव इस बार 8.4 करोड़ में बिके। 

अनकैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट से ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती सरप्राइज पैकेज के तौर पर उभरे हैं। चक्रवती की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी लेकिन टीमों के बीच उन्हें खरीदने की खूब होड़ दिखी। वह 42 गुणा ज्यादा कीमत 8.40 करोड़ में बिके। वरुण को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। 

इसके अलावा इंग्लैंड के सैम कर्रन को भी किंग्स इलेवन ने 7.20 करोड़ में खरीदा। सैम की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी।

IPL 2019 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी

1. जयदेव उनादकट- 8.4 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स) 

2. वरुण चक्रवर्ती- 8.40 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)

3.सैम कर्रन-7.20 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)

4. कोलिन इनग्राम-6.40 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स)

5. शिवम दूबे- 5 करोड़ रुपये (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

6. अक्षर पटेल-5 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स)

7. कार्लोस ब्रेथवेट-5 करोड़ रुपये (कोलकाता नाइटराइडर्स)

8. मोहित शर्मा-5 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपरकिंग्स)

9. मोहम्मद शमी-4.8 करोड़ रुपये (किग्स इलेवन पंजाब) 

10. प्रभसिमरन सिंह- 4.8 करोड़ (किंग्स इलेवन पंजाब)

Open in app