IPL 2018: जानिए किस टीम के पास है नीलामी के लिए कितना पैसा, कितने RTM कार्ड

आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 25, 2018 17:01 IST2018-01-25T16:53:11+5:302018-01-25T17:01:35+5:30

IPL Auction 2018: Purse and RTM cards remaining with 8 franchises | IPL 2018: जानिए किस टीम के पास है नीलामी के लिए कितना पैसा, कितने RTM कार्ड

आईपीएल नीलामी 2018

आईपीएल के ग्यारहवें सीजन की नीलामी 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी। इस साल के आईपीएल का आयोजन 7 अप्रैस ले 27 मई तक होगा। इस साल की आईपीएल नीलामी में 578 खिलाड़ी भाग लेंगे। 18 खिलाड़ियों को आठों टीमें पहले ही रिटेन कर चुकी है और एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं, ऐसे में नीलामी के दिन 578 में से 182 खिलाड़ी बिकेंगे। 

इस बार की नीलामी के लिए प्रत्येक टीम के पास 80 करोड़ रुपये होंगे। आईपीएल नीलामी से पहले आइए जानें किस टीम के पास है नीलामी के लिए कितना पैसा और कितने खिलाड़ियों को किया है रिटेन। 


1.दिल्ली डेयरडेविल्स

रिटेन हुए खिलाड़ीः 3
ऋषभ पंत (8 करोड़) 
क्रिस मॉरिस (7.1 करोड़) 
श्रेयस अय्यर (7 करोड़)

खर्च किया गया पैसा: 33 करोड़ रुपये

बचा हुआ पैसा: 47 करोड़ रुपये

RTM कार्ड: 2

2.चेन्नई सुपरकिंग्स

रिटेन हुए खिलाड़ी: 3
एमएस धोनी (15 करोड़)
सुरेश रैना (11 करोड़ )
रवींद्र जडेजा (7 करोड़)

खर्च किया गया पैसाः 33 करोड़ रुपये

बचा हुआ पैसाः 47 करोड़ रुपये

RTM कार्ड: 2

3.राजस्थान रॉयल्स 

रिटेन हुए खिलाड़ीः 1
स्टीव स्मिथ (12 करोड़ रुपये)

खर्च किया गया पैसाः 12.5 करोड़ रुपये

बचा हुआ पैसाः 67.5 करोड़ रुपये

RTM कार्ड: 3

4.मुंबई इंडियंस

रिटेन हुए खिलाड़ी: 3
रोहित शर्मा (15)
हार्दिक पंड्या (11)
जसप्रीत बुमराह (7)

खर्च किया गया पैसाः 33 करोड़ रुपये

बचा हुआ पैसाः 47 करोड़ रुपये

RTM कार्डः 2

5.कोलकाता नाइटराइडर्स

रिटेन हुए खिलाड़ी: 2
सुनील नारायण (8.5 करोड़)
आंद्रे रसेल (7 करोड़)

खर्च किया गया पैसाः 21 करोड़ रुपये

बचा हुआ पैसाः 59 करोड़ रुपये

RTM कार्ड: 3

6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रिटेन हुए खिलाड़ी: 3
विराट कोहली (17 करोड़)
एबी डिविलियर्स (11 करोड़)
सरफराज खान (1.75 करोड़)

खर्च किया गया पैसा: 31 करोड़ रुपये

बचा हुआ पैसाः 49 करोड़ रुपये

RTM कार्ड: 2

7.किंग्स इलेवन पंजाब

रिटेन हुए खिलाड़ी: 1
अक्षर पटेल (6.75 करोड़)

खर्च किया गया पैसाः 12.5 करोड़ रुपये

बचा हुआ पैसाः 67.5 करोड़ रुपये

RTM कार्ड: 3

8.सनराइजर्स हैदराबाद

रिटेन हुए खिलाड़ी: 2
डेविड वॉर्नर (12 करोड़)
भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़)

खर्च किया गया पैसाः 21 करोड़ रुपये

बचा हुआ पैसाः 59 करोड़ रुपये

RTM कार्ड: 3

Open in app