आईपीएल 2018 की नीलामी के पहले दिन शनिवार को भारतीय युवा खिलाड़ियों का जलवा रहा और अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल रहे तीन भारतीय खिलाड़ियों को करोडों की कीमत मिली। इनमें से अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया जबकि ओपनर शुभकम गिल को 1.8 करोड़ रुपये और पृथ्वी शॉ को 1.2 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा गया। अंडर-19 के खिलाड़ी हिमांशु राणा को कोई खरीदार नहीं मिला
अगर पहले दिन की नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो बाजी मारी क्रुनाल पंड्या ने, जिन्हें 8.8 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया। क्रुनाल के बाद सबसे महंगे बिके जोफ्रा आर्चर, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर हैं, जिन्हें 7.20 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।
(पढ़ें: IPL Auction 2018: बेन स्टोक्स बिके सबसे महंगे, भारतीय खिलाड़ियों में मनीष पांडे, केएल राहुल, क्रुणाल का जलवा)
![]()
इसके बाद चौथे नंबर पर रहे डॉर्सी शॉर्ट, जिन्हें 4 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। इसके बाद दीपक हुड्डा का नंबर आता है जिन्हें 3.60 करोड़ रुपये में हैदराबाद ने रिटेन किया। पिछले सीजन में मुंबई के लिए खेले नीतीश राणा को केकेआर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा। विजय शंकर को 3.20 करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा। राहुल तेवतिया को 3 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा।
सबसे महंगे बिके अनकैप्ड खिलाड़ी
क्रुनाल पंड्या-8.80 करोड़ रुपये (मुंबई इंडियंस)
जोफ्रा आर्चर-7.20 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)
डॉर्सी शॉर्ट-4 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)
दीपक हुड्डा-3.60 करोड़ रुपये (हैदराबाद)
नीतीश राणा-3.40 करोड़ रुपये (केकेआर)
राहुल त्रिपाठी-3.40 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)
सूर्य कुमार यादव-3.20 करोड़ रुपये (मुंबई इंडियंस)
विजय शंकर-3.20 करोड़ रुपये (दिल्ली डेयरडेविल्स)
कमलेश नागरकोटी-3.20 करोड़ रुपये (केकेआर)
राहुल तेवतिया-3 करोड़ रुपये (दिल्ली डेयरडेविल्स)
सबसे महंगे बिके अनकैप्ड बल्लेबाज
राहुल त्रिपाठीः 3.40 करोड़ रुपये (राजस्थान रॉयल्स)
सूर्य कुमार यादव: 3.20 करोड़ रुपये (मुंबई इंडियंस)
शुभमन गिल: 1.80 करोड़ रुपये (केकेआर)
पृथ्वी शॉः 1.20 करोड़ रुपये (दिल्ली डेयरडेविल्स)
मनन वोहरा: 1.10 करोड़ रुपये (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
मयंक अग्रवाल: 1 करोड़ रुपये (किंग्स इलेवन पंजाब)
सबसे महंगे बिके अंडर-19 क्रिकेटर
कमलेश नागरकोटी-3.2 करोड़ रुपये
शुभमन गिल-1.8 करोड़ रुपये
पृथ्वी शॉ-1.2 करोड़ रुपये
हिमांशु राणा-नहीं बिके।