IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी बल्लेबाज ने कहा, इस दिग्गज की वापसी से टीम मजबूत, 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से सामना

IPL 2021: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए रविवार को यहां पहुंच गए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 12, 2021 02:14 PM2021-09-12T14:14:14+5:302021-09-12T14:17:16+5:30

IPL 2021  Delhi Capitals batsman Shikhar Dhawan Shreyas Iyer Sunrisers Hyderabad on 22nd September | IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी बल्लेबाज ने कहा, इस दिग्गज की वापसी से टीम मजबूत, 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से सामना

पिछले साल दिल्ली की टीम आईपीएल में उप विजेता रही थी। फाइनल में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

googleNewsNext
Highlightsकोविड-19 मामले आने के बाद मई में आईपीएल 2021 को निलंबित किया गया था। टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा 19 सितंबर से यूएई में बहाल होगा।ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, पृथ्वी साव और उमेश यादव शामिल रहे।

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को कहा कि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम और मजबूत होगी जिससे टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान को शानदार तरीके से  आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी।

आईपीएल 2021 के बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में कई फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद लीग को स्थगित कर दिया गया था। लीग का दूसरा चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होगा। धवन ने फ्रेंचाइजी से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम लीग के पहले चरण में शानदार लय में थे लेकिन उसके स्थगित होते ही यह लय टूट गयी। ऐसे में हमें फिर से उस लय को हासिल करने के लिए मेहनत करनी होगी। ’’

इस अनुभवी भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि टीम का संतुलन अच्छा है और श्रेयस अय्यर की वापसी से वह और मजबूत हुई है।’’ अय्यर चोटिल होने के कारण लीग के पहले चरण का हिस्सा नहीं बन पाये थे। उन्हें यह चोट मार्च में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गयी एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में लगी थी। मौजूदा सत्र में अब तक के शीर्ष स्कोरर धवन ने कहा कि टीम का ध्यान लीग के दूसरे चरण में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले शुरुआती मुकाबले पर है। 

सत्र के आठ मैचों में तीन अर्धशतक के साथ 380 रन बनाने वाले इस 35 साल के वामहस्त बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ लय हासिल करना बहुत अच्छा है। टीम के अंदर बेहतर माहौल है। सभी लड़के (खिलाड़ी) बहुत मेहनत कर रहे हैं और मैं आईपीएल सत्र के फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं आगामी मैच खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये यह काफी जरूरी है कि हम अच्छी शुरुआत करें। हमें पहले मैच से ही अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है और इसलिए हम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। हमें मैचों के दौरान अपनी कड़ी मेहनत को मैदान में उतराने के साथ अच्छा नतीजा हासिल करना होगा।’’ पिछले साल की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स का 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा। 

Open in app