RCB Vs MI: मुंबई और RCB में मुकाबला, हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ की दौड़ होगी मुश्किल

अब तक दोनों टीमों का सफर एक जैसा रहा है। मुंबई और आरसीबी दोनों ही सात मैचों में एक-एक जीत दर्ज कर पाई हैं।

By विनीत कुमार | Updated: May 1, 2018 07:08 IST2018-05-01T07:08:32+5:302018-05-01T07:08:32+5:30

ipl 2018 royal challengers rcb vs mumbai indians mi 31st match preview | RCB Vs MI: मुंबई और RCB में मुकाबला, हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ की दौड़ होगी मुश्किल

RCB Vs MI

नई दिल्ली, 1 मई: लगातार हार से अब प्लेऑफ में क्वॉलिफाई के लिए जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज अपने घर चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। मुंबई इंडियंस का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है और टीम 7 मैचों में केवल 2 जीत दर्ज कर सकी है। उसके सामने भी प्लेऑफ की दौर में कायम रहने की चुनौती है।

ऐसे में दोनों का लक्ष्य इस मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखना होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स को पुणे में पराजित करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम बढ़े मनोबल के साथ आरसीबी का सामना करेगी जिसकी बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत है। 

हालांकि, केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में आरसीबी के गेंदबाजों और फील्डरों ने जो निराशाजनक प्रदर्शन किया, उससे कोहली की टीम को उबरना होगा। आरसीबी को चेन्नई और कोलकाता नाइटराइडर्स से लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उसके लिये स्थिति जटिल बन गयी है और ऐसे में विराट कोहली की टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी। (और पढ़ें- IPL 2018: RCB के रिटेन नहीं करने पर पहली बार बोले क्रिस गेल, दिया ये जवाब)

हारे तो प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

अब तक दोनों टीमों का सफर एक जैसा रहा है। मुंबई और आरसीबी दोनों ही सात मैचों में 2-2 जीत दर्ज कर पाई हैं। स्थिति यह है कि कल जो भी टीम आज हारेगी उसके लिये प्लेआफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।  दोनों टीमें इस सीजन में एक बार आपस में भिड़ चुकी हैं। वानखेड़े में हुए इस मुकाबले में मुंबई ने 46 रन से जीत दर्ज की थी। तब रोहित शर्मा और इविन लुईस ने अर्धशतक जमाये थे। 

RCB Vs MI, ये हैं आईपीएल के रिकॉर्ड

आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक दोनों टीमें 22 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। इसमें 14 बार मुंबई और 8 बार आरसीबी ने बाजी मारी है। लेकिन मुंबई की दिक्कत यह है कि सूर्यकुमार यादव (274 रन) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। कप्तान रोहित पांच मैचों में 20 रन की संख्या पार करने में नाकाम रहे हैं। (और पढ़ें- एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के लिये बीसीसीआई को मनाने में जुटा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)

गेंदबाजों की बात करें तो लेग स्पिनर मयंक मार्केंडेय ने सात मैचों में दस विकेट लेकर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इन्हें छोड़ कोई और दमदार प्रदर्शन नहीं कर सका है। डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह महंगे साबित होते रहे और इससे टीम की मुश्किल बनी हुई है।

आरसीबी की उम्मीद डिविलियर्स और कोहली

एबी डिविलियर्स बुखार के कारण पिछले मैच (केकेआर के खिलाफ) नहीं खेल पाये थे। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली भी बल्ले से फॉर्म में हैं लेकिन एक टीम के तौर पर आरसीबी का प्रदर्शन फीका रहा है। खासकर बॉलिंग और कुछ मैचों में लचर फील्डिंग ने टीम की नैया डुबाई है। आरसीबी को वापसी करनी है तो हर खिलाड़ी को दम दिखाना होगा।

(भाषा इनपुट)

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्विंटन डिकॉक, पार्थिव पटेल, ममन वोहरा, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, कॉलिन डि ग्रैंडहोमी, मोइन अली, कोरी एंडरसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, खुलवंत खजरोलिया, अनिकेत चौधरी, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद सिराज, और टिम साउदी।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, जेपी डुमिनी, सूर्यकुमार यादव, ईविन लुईस, सौरभ तिवारी, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, क्रुणाल पंड्या, बेन कटिंग, तजिंदर ढिल्लन, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, आदित्य तारे, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, पैट कमिन्स, राहुल चहर, प्रदीप सांगवान, मिशेल मैकलीनगन, मयंक मार्कंडे, अखिला धनंजय, मोहसिन खान और मोहम्मद निधीष।

Open in app