DD Vs SRH: ऋषभ पंत की तूफानी पारी, IPL में अपने पहले शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

ऋषभ अपनी इस पारी की बदौलत आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

By विनीत कुमार | Published: May 10, 2018 10:29 PM2018-05-10T22:29:33+5:302018-05-10T22:46:14+5:30

ipl 2018 dd vs srh rishabh pant first century in ipl becomes highest indian scorer in one inning | DD Vs SRH: ऋषभ पंत की तूफानी पारी, IPL में अपने पहले शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Rishabh Pant

googleNewsNext

नई दिल्ली, 10 मई: दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर आईपीएल-2018 के 42वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सनराइजर्स के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम 21 रनों पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी थी। इस समय पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे और अपने दमदार खेल से आईपीएल की सबसे मजबूत गेंदाबाजी लाइन को उधेड़ कर रख दिया।

ऋषभ ने अपनी 63 गेंदों की पारी में न केवल 7 गगनचुंबी छक्के और 15 बेहतरीन चौके लगाए बल्कि कई रिकॉर्ड भी कायम कर दिए। ऋषभ की यह दमदार बल्लेबाजी ही थी जिसकी बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 187 रन बना सकी।

ऋषभ ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

ऋषभ पंत ने इस मैत में 128 रनों की पारी खेली। आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स के खिलाफ किसी बल्लेबाज की यह सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। उन्होंने इसी सीजन में सनराइजर्स के खिलाप 104 नाबाद रन बनाए थे। वहीं, इस मामले में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के ब्रेंडन मैक्कुलम हैं, जिन्होंने 2015 में नाबाद 100 रन सनराइजर्स के खिलाफ बनाए थे। (और पढ़ें- गैरी कर्स्टन हुए विराट कोहली के फैन, खोला उनकी महानता का राज)

आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंडियन बैट्समैन 

ऋषभ अपनी इस पारी की बदौलत आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम था। मुरली ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 127 रनों की पारी खेली थी। वीरेंद्र सहवाग ने 2014 चेन्नई के खिलाफ 122 रन और पॉल वालहैटी ने 2011 में चेन्नई के ही खिलाफ नाबाद 120 रन बनाए थे।

आईपीएल में शतक ठोकने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज

ऋषभ पंत अपनी इस पारी की बदौलत आईपीएल में दूसरे सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऋषभ ने 20 साल 218 दिन की उम्र में यह शतकीय पारी खेली। आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम है। पांडे ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 19 साल 253 दिन की उम्र में शतक ठोका था। इस मामले में अब तीसरे नंबर पर संजू सैमसन आ गए हैं। उन्होंने पिछले साल 22 साल 251 दिन की उम्र में पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ शतकीय पारी खली थी। (और पढ़ें- ऐतिहासिक टेस्ट में भिड़ेंगे आयरलैंड और पाकिस्तान, इंजमाम का भतीजा डेब्यू के लिए तैयार)

Open in app